Amazing Dosa: अजीब मसाला डोसा की पूरे शहर में है चर्चा, सड़क की तरह इसमें कई टर्निंग प्वाइंट, क्या है इसका गुजरात कनेक्शन?
उदयपुर. उदयपुर शहर में इन दिनों एलिवेटेड रोड को लेकर काफी ज्यादा विवाद चल रहा है. वहीं इसी बीच यहां आए पर्यटकों ने एक ऐसी डिमांड रखी जिसे देखकर यहां के फास्ट फूड व्यापारी भी दंग रह गए. दरअसल गुजरात के कुछ पर्यटकों ने अखबार में आई एलिवेटेड रोड के नक्शे की खबर देखी. इसके बाद उन्होंने फास्ट फूड व्यापारी से एलिवेटेड रोड के नक्शा का डोसा बनाने की फरमाइश की. देखते ही देखते शेफ ने एलिवेटेड रोड के नक्शा जैसा डोसा ही तवे पर उतार दिया.
एलिवेटेड रोड को लेकर चल रहा है विवादशहर के सिटी रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाले एलिवेटेड रोड को लेकर शहर वासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच एक जंग छिड़ी हुई है. शहर के प्रमुख चौराहों पर डायवर्सन नहीं देने की वजह से लोगों की डिमांड है कि इसके नक्शे में बदलाव किया जाए. एलिवेटेड रोड में दो जगह पर 90 डिग्री का कर्व बन रहा है जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी काफी अधिक बना हुआ है.
पर्यटकों की अनोखी डिमांडपर्यटकों ने एलिवेटेड रोड के नक्शे का मसाला डोसा बनाने की मांग की तो फूड संचालक ने एलिवेटेड रोड `का नक्शा देखकर बिल्कुल वैसे ही आकार का डोसा बना दिया. इस डोसे में भी उस तीन से चार 90 डिग्री वाले टर्न को दिखाया गया है जिनको लेकर विवाद चल रहा है. गुजराती पर्यटकों ने डोसे का कुछ भाग खाया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी ने सूरज बोलकर टुकड़ा मांगा तो किसी ने दिल्ली गेट को खाना पसंद किया. उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सूरजपोल उन्हें इसलिए पसंद आ रहा है क्योंकि उनका घर वहां से नजदीक है. वहीं सूरजपुर पर भी एलिवेटेड रोड उतरने की मांग की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 13:18 IST