किसान का कमाल… बंजर जमीन को बनाया सोना उगलने वाला खेत, अब वहीं से होती है लाखों की कमाई!

किसान का कमाल… बंजर जमीन को बनाया सोना उगलने वाला खेत, अब वहीं से होती है…
Pali Video: कहते हैं मेहनत और ज़िद अगर सच्ची हो तो पत्थर भी फूल बन जाता है. ऐसा ही कर दिखाया है पाली जिले के बाली क्षेत्र के किसान राकेश राज ठकराल ने. जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया से सटे पहाड़ी इलाके में उनकी चार बीघा ज़मीन थी, जो सालों से बंजर पड़ी थी. मिट्टी इतनी कठोर थी कि कोई फसल उगने का सवाल ही नहीं था. लेकिन ठकराल ने हार नहीं मानी. उन्होंने गुजरात की एक कंपनी से मिट्टी और पानी का सर्वे करवाया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मिट्टी पूरी तरह से निष्प्राण हो चुकी थी. उसमें उपजाऊ तत्व खत्म हो गए थे.सर्वे के बाद राकेश ने सबसे पहले पानी को खेती योग्य बनाने पर काम शुरू किया. उन्होंने पुणे से 90 हज़ार रुपये की एक फिल्टर मशीन मंगवाई जो पानी को खेती लायक बनाती है. इस मशीन से 4–5 महीने तक पानी ट्रीट किया गया, जिससे उसमें मौजूद खारेपन और अवांछित तत्वों को दूर किया जा सका. फिर दोबारा मिट्टी की जाँच करवाई तो रिजल्ट चौंकाने वाला था. ज़मीन अब फसल योग्य बन चुकी थी. यह उनके देसी जुगाड़ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का सफल मेल था.
homevideos
किसान का कमाल… बंजर जमीन को बनाया सोना उगलने वाला खेत, अब वहीं से होती है…




