Rajasthan
गजब का जुगाड़! पानी के जार से 14 साल के कांतिलाल ने बना डाला पोर्टेबल कूलर
भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है, क्योंकि यहां लोग अपनी मुश्किलों का हल जुगाड़ से ही ढूंढ लेते हैं. कभी-कभी तो जिस काम को वैज्ञानिक और मशीनें नहीं कर पाती हैं, उस काम को भारत के लोग जुगाड़ से ही हल कर देते हैं. कुछ ऐसा ही सरहदी बाड़मेर के कांतिलाल ने कर दिखाया.