Entertainment

दोस्त के साथ लिखी लाजवाब स्क्रिप्ट, सीधा ऑस्कर पहुंची मूवी, ठुकरा दी थी ‘हैरी पॉटर’

नई दिल्ली: साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ ने भारत ही नहीं, विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़े थे. ये ‘मदर इंडिया’ के बाद भारत की दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म को बनाया था फिल्म निर्माता मीरा नायर ने. उनकी बनाई ‘सलाम बॉम्बे’ ने ऑस्कर में तो एंट्री ली थी, इसे हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

फिल्म निर्माता मीरा नायर का जन्म 15 अक्टूबर 1957 को ओडिशा के राउरकेला में हुआ था. वे एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता अमृत लाल नायर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. मीरा नायर की शुरुआती शिक्षा भुवनेश्वर में हुई. हालांकि, बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए शिमला चली गईं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से समाजशास्त्र में पढ़ाई की. जब वह 19 साल की थी तो उन्हें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप मिली, मगर उन्होंने इसे ठुकरा दिया और इसके बजाए हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाने का फैसला किया.

एक्ट्रेस के तौर पर शुरू किया करियरमीरा नायर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक एक्ट्रेस के तौर पर की थी. उन्होंने बाद में फिल्म निर्माता बनने का निर्णय किया. मीरा ने ‘जामा मस्जिद स्ट्रीट जर्नल’ नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई, जो पुरानी दिल्ली की खोज पर आधारित थी. इसके बाद, उन्होंने कई अन्य शॉर्ट फिल्में बनाई, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर काफी सराहा गया.

Mira Nair, Mira Nair birthday, Mira Nair Movies, salaam bombay, salaam bombay irrfan khan, Mira Nair young, Mira Nair best movies, Mira Nair movies list, मीरा नायर, मीरा नायर मूवीज
(फोटो साभार: IANS)

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई ‘सलाम बॉम्बे’मीरा ने इस बीच अपनी दोस्त सूनी तारापोरेवाला के साथ मिलकर ‘सलाम बॉम्बे’ की स्क्रिप्ट लिखी. साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ भारत के सबसे बड़े शहर बॉम्बे (मुंबई) की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों पर आधारित है. हालांकि, कमाई के मामले में तो यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन इसके कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की गई. इस फिल्म ने साल 1988 में कान फिल्म फेस्टिवल में ‘कैमरा डी ओर’ ऑडियंस पुरस्कार जीता. इसे साल 1989 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया.

‘द नेमसेक’ के लिए ठुकराई ‘हैरी पॉटर’मीरा नायर ने ‘मिस्सीस्सिप्पी मसाला’, ‘द पेरेज फैमिली’, ‘कामसूत्र: प्रेम की एक कहानी’ और ‘मानसून वेडिंग’ जैसी फिल्में बनाई. साल 2007 में मीरा नायर को ‘हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फीनिक्स’ को डायरेक्ट करने का प्रस्ताव मिला था. हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ‘द नेमसेक’ के लिए ठुकरा दिया था. मीरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं. उन्होंने पहली शादी मिच एपस्टीन से की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और उनका तलाक हो गया. इसके अलावा उन्होंने दूसरी शादी भारत-युगांडा के वैज्ञानिक महमूद ममदानी से की. उन दोनों का एक बेटा भी है.

Tags: Bollywood Birthday, Bollywood celebrities

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 22:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj