अजब बेटे की गजब कारस्तानी, पुलिसकर्मी बनकर पिता को किया 8 घंटे टॉर्चर और मांगे 6 लाख रुपये
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही में एक युवक की अजीबोगरीब कारस्तानी सामने आई है. इस युवक ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपने ही पिता को आठ घंटे तक जबर्दस्त तरीके से टॉर्चर किया और 6 लाख रुपये मांगे. लेकिन उसकी यह होशियारी चल नहीं पाई. पुलिस ने महज 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर आरोपी बेटे को दबोच लिया. प्रारंभिक जांच में बाप बेटे के बीच जमीन का विवाद होना सामने आया है. लेकिन शिकायत वापस लेने पर पुलिस ने बेटे को छोड़ दिया है.
सिरोही एसपी ने बताया कि पिता पुत्र के बीच झगड़े का यह मामला बरलूट थाना इलाके का है. हाल ही में बरलूट निवासी मोहनलाल पुरोहित को फ्रॉड कॉल के जरिए धमकाया गया था. आरोपी ने उसे करीब 8 घंटे तक टॉर्चर किया. आरोपी ने पीड़ित को फोन करके खुद को पुलिसवाला बताया. फिर जमकर डराया धमकाया था. आरोपी ने फ्रॉड कॉल करके मोहनलाल को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया था.
गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दीआरोपी ने उसे छह लाख रुपये नहीं देने पर गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दी. इसके साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की भी बात कही. पीड़ित की शिकायत पर सायबर थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो यह बाप-बेटे का मामला निकला. मोहनलाल को पुलिसवाला बनकर धमकाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका बेटा दर्शन ही था.
पिता ने शिकायत को वापस लियापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोहनलाल और दर्शन के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते ही उसने अपने पिता को फोन कर डराया धमकाया और रुपये मांगे. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. लेकिन अब उसके पिता ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है. उसके बाद मामले का निपटारा कर दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:07 IST