Rajasthan

Amazing tableaux made in Geeta Bhavan of Kota, 12 feet tall Pootna was seen shouting, Shri Krishna was seen boatingDelhi artist made tableaux, called decorators from Mathura

शक्ति सिंह/कोटा:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शहरभर में पूरी हो चुकी हैं. जगह-जगह भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियां बनाई गई, तो वहीं कोटा के राधा कृष्ण के विभिन्न मंदिरों को सजाया गया. गीता भवन कोटा में भी कारीगरों के द्वारा झांकियां बनाई गयी. अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने लोकल 18 को बताया कि झांकियां सजाने के लिए दिल्ली से नेशनल म्यूजियम के सेवानिवृत्त डायरेक्टर सुधाकर शर्मा को बुलाया गया है. उनके निर्देशन में कलाकारों ने आकर्षक झांकियों को आकार दिया गया.

झांकियों में दिखेगा ये नजाराइस बार 12 फीट लंबी पूतना बनाई गयी, जो छटपटाएगी, चिल्लाएगी और भगवान सेल्फी लेते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही गोवर्धन पूजा करते हुए श्री कृष्ण, झूले से पूतना ले जाते, राधा जी को मेहंदी लगाते, राधा जी को अंगूठी पहनाते हुए, बंदरों को माखन लूटाते हुए, वासुदेव जी यमुना पार करते हुए, शंकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करते, जामवंत युद्ध, सूरदास जी को मार्ग दिखाते हुए, श्याम चूड़ी बेचने आया, भारत का प्रथम चलचित्र, भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा दुग्ध दोहन, यशोदा मैया को ब्रह्मांड का दर्शन करते हुए भगवान श्री कृष्ण और श्रीनाथजी के दर्शन और वत्सासुर, व्योमासुर वध और नौका विहार, अमरनाथ, अघोरी की झांकियां सजाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:- एक बार फिर पेरिस पैरालंपिक में दिखेगा राजस्थान का दम, ये 10 खिलाड़ी करेंगे मेडल की दावेदारी पेश

लोकसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटनसंयोजक महेंद्र मित्तल ने Local 18 को बताया कि गीता भवन में 25 झांकियां बनाई गई हैं. एलइडी बोर्ड में कृष्ण लीला भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. मथुरा के कलाकार फूलों का श्रृंगार कर सभी झांकियों को सजाया. प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि झांकियों का उद्घाटन 26 अगस्त को शाम 7 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे.

Tags: Kota news, Local18, Sri Krishna Janmashtami

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 14:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj