amazing time to express your love to your partner on valentine’s day – News18 हिंदी

रवि पायक/भीलवाड़ा. वैसे तो साल में एक महीना ऐसा आता है जिसे प्यार का महीना फरवरी कहते हैं. इस महीने में प्यार करने वाले लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और इसके साथ ही इस महीने में 7 दिन अलग-अलग रूप में मनाते हैं, जिसमें विभिन्न तरह से अपने चाहने-वालों को खुश किया जाता है और इस सप्ताह को वेलेंटाइन वीक कहते हैं. अगर आप भी वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं या फिर अपने प्यार करने वालों को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे कुछ शुभ मुहूर्त बताएंगे जिससे आपकी प्यार की गाड़ी पटरी से कभी नहीं उतरेगी.
ज्योतिषाचार्य पंडित योगेंद्र शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी 2023 को वैलेंटाइन डे आ रहा है और इसी दिन बसंत पंचमी का भी महापर्व है. इस महापर्व पर अगर हम अपने प्यार करने वालों को प्यार का इजहार या फिर कोई तोहफा देना चाहते हैं तो इसके तहत 14 फरवरी को शुभ मुहूर्त है. इन मुहूर्त पर आप जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. इसमें सुबह 11:23 से 12:46 के बीच बहुत अबूझ मुहूर्त है और यह काफी शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें- अब हाथ में कटोरा नहीं हुनर लेकर घूमेंगे भिखारी, सरकार ने शुरू की ये शानदार योजना, बदलेगी देश की छवि
यह है शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित योगेंद्र शर्मा ने कहा कि प्यार का इजहार करने के लिए अलग-अलग शुभ मुहूर्त है जिसमें आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. अपने प्यार का इजहार करने का शुभ मुहूर्त सुबह 7:09 से लेकर 8:33 मिनट तक है. इसके अलावा 11:23 से 12:46 के बीच भी शुभ मुहूर्त है. 3:34 से 4:58 बजे भी आप अपनी प्रेमिका माता-पिता और जिससे आप प्रेम करते हैं उन्हें अपना प्यार यूं कहे तो प्रपोज कर सकते हैं. वहीं, 4:59 से 6:23 के बीच समय पर आप अपने प्रेमिका को प्यार का इजहार कर सकते हैं. अगर आप इन शुभ मुहूर्त पर प्यार का इजहार करते हैं तो आपके के लिए लाभदायक होगा और जीवन में आपकी प्यार की गाड़ी निरंतर आगे बढ़ती रहेगी.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news, Valentine Day Special
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 13:17 IST