सूर्यनगरी में छठ का अद्भुत नजारा! सैकड़ों सुहागिनों ने तालाबों में उतरकर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर मांगी मन्नत

Last Updated:October 28, 2025, 13:34 IST
सूर्यनगरी जोधपुर में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने आस्था के महापर्व छठ की धूम मचाई. रातानाडा, मधुबन और बासनी तालाबों पर सुहागिनें फलों से भरे सूप लिए सूर्यदेव को अर्घ्य देती नजर आईं. मंगल गीतों और जयकारों से गूंजे घाटों पर श्रद्धालुओं ने संतान की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि की कामना की.
जोधपुर : सूर्यनगरी में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने सूर्योपासना का अनुपम लोक पर्व छठ धूमधाम से मनाया. शहर के रातानाडा, मधुबन, बासनी सहित अनेक तालाबों पर हाथों में फलों से भरे सूप और माथे पर लंबा तिलक लगाए सुहागिनें सूर्य को अर्घ्य देती नजर आई. मंगलवार को 36 घंटे के व्रत का समापन सूर्योदय को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होगा. मान्यता है कि पुरूषों-महिलाओं की ओर से पूरी पवित्रता से चार दिन तक व्रत का पालन करते हुए मनोकामना पूर्ति, संतान की लंबी उम्र और परिवार सुख समृद्धि के उद्देश्य से व्रत किया जाता है.
रातानाडा गणेश मंदिर की तलहटी में स्थित तालाब पर भोजपुरी समाज के लोगों ने छठी मैय्या के जैकारे लगाए. इनके साथ पूजा के लिए आए पुरुष व बच्चे महिलाओं की मदद करते हुए दीप प्रज्वलित करने में जुटे हुए थे. तालाब के किनारे बड़े सूप छाबड़ी में महिलाएं सभी तरह के फलों सहित पूजन सामग्री के साथ आराधना कर रही थी. 6 सालों से पूजन कर रही समाज की महिला सपना ने बताया कि पारंपरिक तरीके से पूजन करने वाली सुहागिन महिलाओं के आधे सिर पर छठी मैय्या के नाम का तिलक निकाला जाता है. मान्यता है कि जितना लंबा तिलक उतनी लंबी पति-संतान की आयु होती है.
डेढ़ घंटे तक छठी मैय्या की आराधना कीसरोवरों पर अर्घ्य देने आए महिला-पुरुषों ने डेढ़ घंटे तक छठी मैय्या की आराधना की कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित मंशापूर्ण जगदंबा मंदिर पार्क में लगा पांडाल मंगल गीतों, छठी मैया, भास्कर भगवान और गंगा मैय्या के जैकारों से गूंज उठा.
प्रदक्षिणा से नष्ट होते हैं पूर्व जन्मों के पापभोजपुरी समाज के पंडित ने बताया कि पूजन करने वाली महिलाओं की ओर से आराधना के बाद ढलते सूर्य के सामने पानी से हे सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते… के मंत्रों के उच्चारण के साथ अर्घ्य दिलाया जाता है.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 13:34 IST
homerajasthan
सूर्यनगरी में छठ की धूम, सैकड़ों महिलाओं ने तालाबों में दिया अर्घ्य



