‘कॉकरोच’ खाने वाले थे विराट कोहली, कहां हुआ ये वाकया, कैसे छोटी गलती से हो जाता मामला गड़बड़

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को फिटनेस को लेकर सबसे ज्यादा सचेत रहने वाला खिलाड़ी माना जाता है. घंटों जिम में बिताने वाला यह धुरंधर अपने खान पान को लेकर काफी ज्यादा सजग रहता है. विराट कोहली की फिटनेस की चर्चा दुनियाभर में होती है. क्या आप जानते हैं कि इस दिग्गज से एक बार ऐसी चूक हुई कि वो लंच के दौरान कॉकरोच खाने वाले थे. विराट कोहली ने इस बात को खुद ही सबसे साथ साझा किया था.
आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ घर पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस सीरीज से पहले हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. साल 2016 में विराट कोहली ने बताया था कि वो एक बार गलती से कॉकरोच खाने वाले थे.
कॉकरोच खाने जा रहे थे विराट कोहली
2016 में विराट कोहली ने इस घटना का जिक्र किया था. अपने कपड़े के ब्रांड ‘Wrong’ को लांच करने के दौरान यह मजेदार किस्सा सुनाया था. विराट कोहली ने बताया था कि वो जब मलेशिया ट्रिप पर गए थे तो वहीं उनसे गलती होने वाली थी लेकिन सही वक्त पर रुक गए. एक रेस्टोरेंट में लंच के दौरान वो अचार के धोखे में कॉकरोच खाने जा रहे थे. किसी ने उनको बताया कि वो कॉकरोच खाने जा रहे हैं. विराट यह जानकर एकदम से चौंक गए क्योंकि उनको लगा था उन्होंने अचार लिया है.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:31 IST