Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026: 16 जनवरी से भारी छूट और ऑफर्स

अमेज़न ने अपनी Great Republic Day Sale 2026 की तारीख का ऐलान कर दिया है. ये सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी और देश के 77वें गणतंत्र दिवस से पहले ग्राहकों को जमकर शॉपिंग करने का मौका देगी. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, स्मार्ट होम डिवाइस और कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है.
अमेज़न ने इस सेल के लिए एक खास माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां बैंक ऑफर्स और आने वाली डील्स की झलक दिखाई जा रही है.
बैंक ऑफर्स और खास डील्सअमेज़न ने कंफर्म किया है कि इस सेल में SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही आसान EMI ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे, जिससे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना थोड़ा आसान हो जाएगा.
सेल के दौरान अमेज़न कई तरह की टाइम-बेस्ड डील्स भी लेकर आएगा, जैसे:
8 PM Deals
Trending Deals
Blockbuster Deals
Blockbuster Deals with Exchange
Top 100 Deals
इन डील्स को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को नए ऑफर्स मिलते रहें.
Prime मेंबर्स को मिलेगा फायदाअगर आप अमेज़न प्राइम मेंबर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Prime मेंबर्स को इस सेल में एक्सक्लूसिव ऑफर्स और कुछ प्रोडक्ट्स पर पहले एक्सेस मिलने की संभावना है. यानी अच्छी डील्स सबसे पहले प्राइम यूज़र्स को मिल सकती हैं.
शॉपिंग से पहले क्या करेंअमेज़न ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सेल शुरू होने से पहले अपने अकाउंट में कार्ड डिटेल्स अपडेट कर लें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिव रखें और डिलीवरी एड्रेस भी चेक कर लें. इससे सेल के दौरान जल्दी चेकआउट करने में आसानी होगी, क्योंकि अच्छी डील्स अक्सर कुछ ही समय में खत्म हो जाती हैं.
Flipkart से होगी टक्करबता दें कि दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ने भी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान किया है जिसकी शुरुआत एक दिन बाद यानी 17 जनवरी से शुरू होगी. सेल में Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा. Flipkart भी HDFC बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा.
कुल मिलाकर, जनवरी का तीसरा हफ्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए काफी खास होने वाला है. अगर आप नया फोन, टीवी या कोई बड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेज़न Great Republic Day Sale 2026 आपके लिए सही मौका साबित हो सकती है.



