Amazon launches customization feature in India | अमेजन ने भारत में शुरू किया नया फीचर, कस्टमर अब खुद कस्टमाइज कर सकेंगे प्रोडक्ट
जयपुरPublished: Jul 04, 2023 06:48:32 pm
Amazon Launches Customization Feature : अमेजन इंडिया ने मंगलवार को फ्री सेल्फ-सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर “कस्टमाइज योर प्रोडक्ट” पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया फीचर अब 76 अलग-अलग कैटेगिरी के 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट के वाइड सेलेक्शन में उपलब्ध है।
Amazon Launches Customization Feature
Amazon Launches Customization Feature : अमेजन इंडिया ने मंगलवार को फ्री सेल्फ-सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर “कस्टमाइज योर प्रोडक्ट” पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया फीचर अब 76 अलग-अलग कैटेगिरी के 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट के वाइड सेलेक्शन में उपलब्ध है। यह एक “आसान” कस्टमाइजेशन एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो कस्टमर को प्रोडक्ट्स को निजीकृत करने के लिए विजुअल डिजाइन टूल प्रदान करता है, साथ ही रियल टाइम में फाइनल कस्टमाइज प्रोडक्ट को देखने के लिए प्रोडक्ट प्रीव्यू ऑप्शन भी प्रदान करता है।