Encounter Between Police And Miscreants, Shot In The Leg Of Constable – पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, कांस्टेबल के पैर में लगी गोली

जिले के मालाखेड़ा-लक्ष्मणगढ़ (Malakheda-Laxmangarh) चौराहे पर सोमवार रात करीब पौने 9 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and miscreants) हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर भरतपुर पुलिस के ढाई हजार के इनामी बदमाश (prize crook) सहित पांचों मुल्जिमों को गिरफ्तार (accused arrested) किया। मुठभेड़ में क्यूआरटी के कांस्टेबल के पैर के निचले हिस्से पर गोली लग गई।

अलवर। जिले के मालाखेड़ा-लक्ष्मणगढ़ (Malakheda-Laxmangarh) चौराहे पर सोमवार रात करीब पौने 9 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and miscreants) हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर भरतपुर पुलिस के ढाई हजार के इनामी बदमाश (prize crook) सहित पांचों मुल्जिमों को गिरफ्तार (accused arrested) किया। मुठभेड़ में क्यूआरटी के कांस्टेबल के पैर के निचले हिस्से पर गोली लग गई।
जानकारी के अनुसार डीएसटी और साइक्लोन टीम को सूचना मिली कि लक्ष्मणगढ़ की तरफ से कुछ बदमाश आ रहे हैं। जिस पर पुलिस व क्यूआरटी की टीम ने नाकेबंदी कराई। पुलिस को देखकर सभी बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। तभी टीम ने घेरकर चार बदमाशों को दबोच लिया। सभी बदमाशों के पास देसी कट्टे थे, लेकिन पुलिस व क्यूआरटी की टीम ने भागने से पहले ही चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश हरियाणा व भरतपुर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दिल्ली नंबर की कार को भी जब्त कर लिया है। एक बदमाश समीप ही कट्टा लहराते हुए खेत की तरफ भागा। उसे पकडऩे के लिए क्यूआरटी की टीम ने पीछा किया तो उसने कट्टे से फायरिंग कर दी। बदमाश का पीछा कर रहे क्यूआरटी के कांस्टेबल मनीष के पैर के निचले हिस्से पर गोली लग गई। जिसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। कांस्टेबल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कार से उतरते ही घेर लिया
पुलिस टीम ने बदमाशों के आने की सूचना पर चौराहे पर ट्रक और ट्रैक्टर लगाकर नाकेबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे तो जवानों ने धावा बोलते हुए डंडों से कार से शीशे तोड़ दिए। जिससे बदमाश संभल नहीं सके। पुलिस ने कार को घेरकर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश खेत में भाग गया। उसे भी घेर कर गिरफ्तार किया गया।
अस्पताल पहुंची पुलिस अधीक्षक, कांस्टेबल का हाल जाना
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने अस्पताल पहुंचकर घायल कांस्टेबल का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की। पुलिस अधीक्षक ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कांस्टेबल मनीष की बहादुरी के लिए नियमानुसार गैलंट्री प्रमोशन या पुरस्कार दिया जाएगा।
डीएसटी की टीम बदमाशों पर नजर रख रही थी
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ पूर्व मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश से भरी गाड़ी पकड़ी थी। इस मामले में शामिल आरोपियों की पुलिस को सूचना मिली थी। डीएसटी की टीम इन बदमाशों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी। इन बदमाशों के वापस इस क्षेत्र में आने की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कराई गई। पुलिस को सूचना थी कि यह बदमाश चोरी और गोतस्करी जैसी वारदातों में शामिल हैं। इन बदमाशों को पकडऩे में एनईबी थाना डीएसटी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जगवीर, सिपाही मुकेश गुर्जर, मूलचंद, समुन्दर, कानाराम, साइक्लोन टीम के अमित, संजय आदि की विशेष भूमिका रही।