अनंत राधिका की शादी से पहले, अंबानी परिवार करवा रहा है कई जोड़ों की शादी
नई दिल्ली. अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होने वाली है, जिसमें देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां शामिल होते हुए नजर आ सकती हैं. अब शादी से कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार ने गरीब फैमिली (under privilege) के लोगों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया है.
इस समारोह में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता के साथ पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहने वाला है. यह समारोह 4:30 बजे शुरू होगा. यह समारोह नवी मुंबई के घनसोली के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क ( reliance corporate park) में आयोजित किया गया है. जहां जरूरतमंद लोगों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन अंबानी परिवार कर चुका है. पहला जश्न सितारों और दिग्गज व्यवसायियों के साथ जामनगर में मनाया गया था. इस कार्यक्रम में दुनियाभर से गणमान्य लोग शामिल हुए और रिहाना जैसी वैश्विक हस्तियों ने भी प्रस्तुति दी. वहीं, दूसरा कार्यक्रम हाल ही में एक क्रूज में आयोजित किया गया था.
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 16:40 IST