amber heard mail leak this is how actress plotted to trap johnny depp | जॉनी डेप को फंसाने के लिए एंबर हर्ड ने इस शख्स के साथ मिलकर रची थी साजिश, लीक हुए मेल से हुआ खुलासा

इस मेल में जोश ड्रू यानी जॉनी डेप के दोस्त की एक्स वाइफ Raquel (रॉकी) और एंबर हर्ड के एलन मस्क के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का भी जिक्र है। जैक्स नाम की एक फिल्म मेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

वहीं खबर ये भी है कि जॉनी डेप जल्द ही पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन में फिर से नजर आने वाले हैं। डिज्नी की तरफ से ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन 6’ में जैक स्पैरो के किरदार के लिए जॉनी डेप को 2,355 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं।
खबरों की माने तो डिज्नी ने जॉनी डेप को एक माफी पत्र भेजा है, जिसके साथ उन्होंने फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ (Pirates Of The Caribbean) के लिए उन्हें 2,535 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। इस खबर के बाद फैंस फूले नहीं समा रहे हैं और काफी खुश हैं।
फिलहाल, इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन जॉनी के फैंस उनको एक बार फिर से कैप्टन जैक स्पैरो के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इससे पहले एंबर के केस को देखते हुए जॉनी डेप से कई फिल्मों को छीन लिया गया था। इन फिल्मों में ‘फैंटास्टिक बीस्ट 3’ और ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है, जिनके मेकर्स ने फिल्म के लिए जॉनी को साइन करने से इनकार कर दिया था।