election commission grants three more weeks to sharad pawar ajit pawar for replies on ncp name and party symbol | NCP का असली बॉस कौन? EC ने शरद पवार से मांगे सबूत, जवाब के लिए 3 हफ्ते का दिया वक्त

नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2023 09:53:49 pm
Sharad Pawar Ajit Pawar: इलेक्शन कमीशन ने शरद पवार गुट और अजित पवार गुट से NCP के नाम और ऑफिसियल चुनाव चिह्न से जुड़े नोटिस पर 17 अगस्त तक जवाब मांगा था। कल इसकी अंतिम तिथि है। इस बीच EC ने शरद गुट को जवाब देने के लिए तीन और हफ्ते का समय दिया है। उसके बाद पता चल जायेगा कि NCP का बॉस कौन है?
NCP का असली बॉस कौन? EC ने शरद पवार से मांगे सबूत, जवाब के लिए 3 हफ्ते का दिया वक्त
Sharad Pawar Ajit Pawar: ECI ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो गुटों को पार्टी के नाम और आधिकारिक चिह्न से जुड़े नोटिस का जवाब देने के लिए 3 और हफ्ते का समय दिया है। शरद गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 4 सप्ताह का समय मांगा था। उसके बाद अब दोनों गुटों को 8 सितंबर तक चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देना पड़ेगा। बता दें कि पिछले महीने 27 जुलाई को पोल पैनल ने अजित पवार और शरद पवार के गुटों को नोटिस भेजा था। इस पर जवाब देने के लिए उनके पास 17 अगस्त यानी कल तक ही समय था। वहीं अजित पवार गुट पहले ही अपना जवाब जमा कर चुका है।