राजस्थान में एम्बुलेंस सेवा ठप, 108-104 एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल, मरीजों पर संकट गहराया

राजस्थान में एम्बुलेंस सेवा ठप, 108-104 एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल, मरीजों पर संकट गहराया
जयपुर. राजस्थान में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा झटका लग गया है. प्रदेशभर में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर शनिवार रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होने की आशंकाहै, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एम्बुलेंस यूनियन का कहना है कि वेतन बढ़ोतरी और 8 घंटे कार्य समय की मांग को लेकर लंबे समय से सरकार और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला. यूनियन का आरोप है कि नए टेंडर की आरएफपी में वेतन वृद्धि को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है. इसके अलावा 23 दिसंबर को जारी संशोधन में 12 घंटे की ड्यूटी तय की गई है, जो सीधे तौर पर श्रम कानूनों का उल्लंघन है.
राजधानी जयपुर में भी आज एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा ‘चक्का जाम’ की स्थिति बन सकती है. यूनियन ने साफ किया है कि 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी. कर्मचारियों का कहना है कि लगातार बढ़ते काम के बोझ और कम वेतन के चलते कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हड़ताल के चलते प्रदेशभर में गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं और सड़क दुर्घटना के घायलों को समय पर इलाज मिलने में दिक्कत आ सकती है. हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़े विवाद, कर्मचारियों की मांगों और स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद कोई समाधान निकल सकता है.
homevideos
राजस्थान में एम्बुलेंस सेवा ठप, 108-104 एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल, मरीजों पर संकट गहराया




