Sports

रोहित, विराट और बुमराह के फैंस के बीच फंसी एंबुलेंस, मरीन ड्राइव पर फिर जो हुआ…वो रोजाना के जाम में नहीं होता

हाइलाइट्स

रोहित एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया.मुंबई में टीम की विक्‍ट्री परेड के दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया. मायानगरी के इस जाम में एक एंबुलेंस बुरी तरह से फंस गई.

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम की विक्‍ट्री परेड आज मुंबई में हो रही है. वेस्‍टइंडीज में कामल करने वाली रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम का मायानगरी में भव्‍य स्‍वागत हो रहा है. लाखों की संख्‍या में लोग मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया का स्‍वागत करने के लिए इकट्ठे हो गए. देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्‍यादा बढ़ गई कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा. इसी बीच गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.

दरअसल, मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ के बीच एक एंबुलेंस फंस गई. एक तरफ विक्‍ट्री परेड से पहले अपनी टीम के स्‍वागत को लेकर लोगों में अलग ही जोश था. वहीं, एंबुलेंस में किसी मरीज को जल्‍द से जल्‍द अस्‍पताल पहुंचकर इलाज की दरकार थी. भारतीय फैन्‍स ने समझदारी का परिचय देते हुए एंबुलेंस को रास्‍ता दिया. इतनी ज्‍यादा भीड़ के बावजूद भी लोगों ने पूरा डिसिप्लिन दिखाते हुए एंबुलेंस के लिए रास्‍ता छोड़ दिया.

#WATCH | Mumbai: Cricket fans gathered at Marine Drive make way for an ambulance to pass through the crowd.

Team India – the #T20WorldCup2024 champions – will have a victory parade here shortly. pic.twitter.com/WvTN7z1J7z

— ANI (@ANI) July 4, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj