Amendment Orders Issued As Soon As Posting – पदस्थापना होते ही संशोधन के आदेश जारी

शिक्षा विभाग में तीन उपनिदेशक और 19 डीईओ की पदस्थापना में संशोधन
जयपुर, 14 अगस्त
शिक्षा विभाग में पदस्थापना आदेश जारी होने के साथ ही उनमें संशोधन की खेल भी शुरू हो गया है। पिछले दिनों 253 शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए गए थे और शनिवार को इनमें संशोधन के आदेश भी जारी हो गए। शनिवार को जारी किए गए आदेशों में तीन उप निदेशकों को बदला गया है। भीखराम प्रजापत को जोधपुर से बाड़मेर सीडीईओ, कल्याणी दीक्षित को उदयपुर से सीडीईओ चित्तौडगढ़़ और नंदला कुम्हार को चित्तौडगढ़़ से आरएससीईआरटी उदयपुर लगाया गया है। इसके साथ ही दलबीर ङ्क्षसह को डीग से सीबीईओ सेवर भरतपुर,रामेश्वर लाल सामोता को गोविंदगढ़ से सीबीईओ झोटवाड़ा, सुषमा भानावत को सरदारगढ़ से डीईओ हैडक्वॉर्टर राजसमंद, कौशलेंद्र गोस्वामी को शिहोदा से सीबाईओ खमनोर, राजसमंद, मुकुट बिहारी को देवगढ़ से एडीपीसी राजसमंद, संतोष कुमार महर्षि को खीवंसर से डीईओ एलीमेंट्री हैडक्वॉर्टश्र चूरू, ओमप्रकाश शर्मा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में उपनिदेशक, श्याम सुंदर गुप्ता को सीबीईओ गंगरार, चित्तौड़ से सीबीईओ गंगातलाई, बांसवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह गणेशदास वैष्णव को राश्मी चित्तौड़ से सीबीईओ गंगरार, चित्तौड़,कमल सिंह को आहोर, जालौर की जगह डीईओ हैडक्वॉर्टर जालौर,भीरू सिंह संधु को बिलाड़ा से सकलेचा जोधपुर, महावीर प्रसाद को कुरावाड़ उदयपुर से सीबीईओ कोटपूतली, जयपुर, भुवनेश्वर प्रसाद को अरनोद प्रतापगढ़ से डाइट चित्तौड़, अनिल पोरवाल को बड़ी सादड़ी चित्तौड़ से डीईओ एलीमेंट्री हैडक्वॉर्टर चित्तौड़, सत्यनाराण मीणा को लवाण दौसा से सीबीईओ फलौदी, जोधपुर, तरनजीत कौर को प्रिंसिपल माइनोरिटी लैंग्वेज टीचिंग कॉलेज अजमेर, हाफिज अली खान को सीबीईओ नवलगढ़, झुंझुनू से निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर और नील कमल गुर्जर को गर्वमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल पहाड़ी, भरतपुर से सीबीईओ पहाड़ी भरतपुर, और शुभि सिंह यादव को गर्वमेंट सीनियर सैकेंडरी सकूल तलवाड़, बहरोड़ अलवर, से प्रिंसिपल डाइट बहरोड़ अलवर के पद पर पदस्थापना दी गई है।