America मुस्लिम रहनुमाओं ने इजरायली समर्थन के खिलाफ व्हाइट हाउस के इफ्तार डिनर का बहिष्कार किया | America’s Muslim leaders boycott White House Iftar dinner
लाखों फिलिस्तीनियों को विस्थापित किया उनका कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इजरायल समर्थक नीतियों ने कथित युद्ध अपराधी देश इजरायल के आतंकवाद को खुला समर्थन और समर्थन दिया, जिसने व्यापक विनाश के परिणामस्वरूप लाखों फिलिस्तीनियों को विस्थापित किया, इसलिए पारंपरिक इफ्तार रात्रिभोज का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।
व्हाइट हाउस के बाहर इफ्तार की घोषणा अमरीकी मुस्लिम संगठनों ने व्हाइट हाउस इफ्तार रात्रि भोज छोड़कर व्हाइट हाउस के बाहर इफ्तार कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस के बाहर आयोजित इफ्तार रात्रिभोज में मे इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमरीका (इकना) और अमरीकन मुस्लिम फॉर फिलिस्तीन (एएमपी) भाग लेंगे।
संघर्ष विराम हो उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमरीका के मुस्लिम संगठन इस पर जोर दे रहे हैं कि गाजा में इजरायल के जारी आतंकवाद के खिलाफ व्हाइट हाउस की नीति में बदलाव की मांग करते हुए संघर्ष विराम करवाया जाए।
India Middle East Europe Corridor : भारत और अरब देशों की बढ़ती नजदीकियां,अब इस नये कॉरिडोर के जरिये ग्लोबल मार्केट में पैठ बनाएगा इंडिया
Afghanistan में अब नहीं कर पाएगा कोई “पार्टी”, इस शब्द का इस्तेमाल भी अपराध, नया तालिबानी आदेश