America averts first ever default as Congress passes debt deal | कर्ज़ में डूबा अमरीका डिफॉल्ट होने से बचा, जो बाइडन ने बताया बड़ी जीत
जयपुरPublished: Jun 02, 2023 11:55:43 am
America Averts First Ever Default: पिछले काफी समय से अमरीका कर्ज़ के बोझ तले दबा हुआ था। अमरीका पर इस कर्ज़ के चलते डिफॉल्ट होने के खतरा मंडरा रहा था। पर अब अमरीका राहत की सांस ले सकता है। इसकी वजह है अमरीका का डिफॉल्ट होने से बचना।
America averts bank default
दुनिया में सबसे विकसित और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश अमरीका (United States Of America) पिछले कुछ समय से एक बड़े संकट से जूझ रहा था। सुपर पावर कहलाने वाला अमरीका एक बड़े कर्ज़ के बोझ तले दबा हुआ है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। अमरीका पर करीब 31.46 ट्रिलियन डॉलर्स का कर्ज़ है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 260 लाख करोड़ रुपये है। इस कर्ज़ को बढ़ने में कई साल लगे हैं। कर्ज़ में डूबे अमरीका पर पिछले कुछ समय से डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा था। अगर अमरीका डिफॉल्ट हो जाता, तो देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगता। पर अब हाल ही में अमरीका को इस संकट से राहत मिल गई है।