America warns Iran and Hezbollah to not attack Israel | अमेरिका ने दी ईरान और हिज़बुल्लाह को चेतावनी, कहा, ‘इज़रायल पर हमला किया तो हम देंगे करारा जवाब’
नई दिल्लीPublished: Nov 06, 2023 04:36:39 pm
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इसी बीच अमेरिका ने ईरान और हिज़बुल्लाह को चेतावनी दी है। क्या है यह चेतावनी और उसके पीछे क्या है वजह? आइए जानते हैं।
Joe Biden with Benjamin Netanyahu
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध भीषण होता जा रहा है। इस खूनी जंग को चलते हुए 30 दिन पूरे हो चुके हैं और आज 31वां दिन शुरू हो गया है। 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर इस युद्ध की शुरुआत की थी और उसके बाद इज़रायली सेना ने हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा और आसपास के इलाकों पर हमले करने शुरू कर दिए जिससे हमास का खात्मा किया जा सके। इस युद्ध की वजह से इज़रायल और गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 11,000 पार कर चुका है। मरने वालों में इज़रायली नागरिक, इज़रायली सैनिक, हमास आतंकी, गाज़ावासी और कुछ बंधक भी शामिल हैं। हालांकि इनमें करीब 9,770 लोग तो गाज़ा से हैं। मासूम फिलिस्तीनियों पर इस युद्ध का सबसे बुरा असर पड़ रहा है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) ने ईरान (Iran) और हिज़बुल्लाह (Hezbollah) को चेतावनी दी है।