Entertainment
अमेरिकी एक्टर, मामा की फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू, बचपन की दोस्त को बनाया हमसफर, फिर भी 8 साल में टूट गई शादी

03
‘जाने तू या जाने ना’ के बाद इमरान खान ने ‘किडनैप’, ‘लक’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘झूठा ही सही’, ‘ब्रेक के बाद’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ जैसी फिल्मों में काम किया. इनमें से एक-दो फिल्मों को छोड़ दें, तो एक्टर की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही थीं. (फोटो साभार-instagram@imrankhan)