बम की धमकी के चलते अमेरिकी फ्लाइट AAL 292 को रोम डायवर्ट किया गया

Last Updated:February 23, 2025, 21:38 IST
American Airlines Plane: अमेरिकी एयरलाइंस के एक प्लेन को रोम की तरफ घुमा दिया गया है. न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम के होने की खबर के बाद फ्लाइट को इटली की तरफ डायवर्ट किया गया. रोम में इमरजेंसी लैंडिं…और पढ़ें
अमेरिकी एयरलाइंस के विमान को रोम एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
अमेरिकी प्लेन को बम की सूचना पर रोम डायवर्ट किया गया.दिल्ली से 40 मिनट दूर था प्लेन, इटली की तरफ मुड़ा.यात्रियों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी.
नई दिल्ली. न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकी एयरलाइंस के एक प्लेन को उस वक्त रोम एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया, जब वह दिल्ली से 40 मिनट की दूरी पर था. बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी थ्रेट के चलते ये डायवर्जन हुआ है. अमेरिकी एयरलाइंस प्लेन संख्या AAL 292 में बम की सूचना के बाद फ्लाइट को रोम की तरफ मोड़ दिया गया है. एयरपोर्ट पर सारी इमरजेंसी तैयारियां कर ली गई हैं.
अमेरिकी एयरलाइंस का विमान, बोइंग 777-300ER, 23 फरवरी सुबह जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ, जो कि नई दिल्ली के लिए एक नॉन-स्टॉप उड़ान थी. हालांकि, उड़ान के बीच में क्रू मेंबर्स को विमान में संभावित विस्फोटक डिवाइस की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद इंटरनेशनल एविएशन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुरूप तुरंत रिस्पॉन्स दिया गया.
इमरजेंसी प्रोसीजर स्टार्टएयरनेव रडार ट्रैकिंग सर्विस के अनुसार, विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रोम की ओर बढ़ते हुए भूमध्य सागर के ऊपर एक तेज मोड़ लिया. वर्तमान में विमान की निगरानी एयरनेव रडार पर वास्तविक समय में की जा रही है क्योंकि यह इतालवी हवाई क्षेत्र के पास पहुंच रहा है. एयरोपोर्टी डि रोमा इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित इतालवी अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और विमान की लैंडिंग पर स्थिति को संभालने के लिए स्पेशल यूनिट्स को तैनात किया है. बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट्स से कहा गया है कि विमान के उतरने के बाद वे तुरंत उसका गहराई से इंस्पेक्शन करें.
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकताअमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बम की धमकी की पुष्टि की और इस बात पर जोर दिया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को रोम एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया.
First Published :
February 23, 2025, 20:25 IST
homenation
प्लेन में बम है… दिल्ली से 40 मिनट दूर था US प्लेन, अचानक इटली की तरफ मुड़ा