World
American man allegedly tortured and killed 4 cats | अमरीकी शख्स ने दिया खतरनाक वारदात को अंजाम, बिल्लियों को तड़पा-तड़पाकर मारा
जयपुरPublished: Jul 14, 2023 05:18:15 pm
American Man Did This Shocking Thing: अमरीका के एक शख्स ने एक खतरनाक वारदात को अंजाम दिया है जिसका हाल ही में खुलासा हुआ है। उसकी वारदात सिर्फ खतरनाक ही नहीं, बल्कि हैरान कर देने वाली भी है।
Cat in microwave
दुनिया में सनकी लोगों की कमी नहीं है। ये सनकी लोग अपनी सनक में कुछ भी कर गुज़रते हैं। कई बार इनकी सनक इतनी बढ़ जाती है कि ये सनक में कुछ करने से पहले सोचते भी नहीं। और इस सनक की कोई उम्र भी नहीं होती। कई बार तो कम उम्र के लोग भी सनक में खतरनाक वारदातों को अंजाम दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला अमरीका (United States Of America) में देखने को मिला है। एक 22 साल के शख्स ने अपनी सनक में एक ऐसी खतरनाक वारदात को अंजाम दिया कि उसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।