National

अमेरिकी टैरिफ वॉर का वैश्विक असर: यूरोपीय संघ और भारत पर प्रभाव

Last Updated:March 12, 2025, 13:50 IST

Tariff War : डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति पद संभालते ही टैरिफ वॉर शुरू कर दिया है. इसका खामियाजा भी अमेरिका को भुगतना पड़ रहा, जिस पर यूरोपीय यूनियन ने 28 अरब डॉलर का टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.चीन के बाद यूरोप ने दिखाई अमेरिका को आंख! अप्रैल से शुरू होगी असली वॉर

अमेरिका के टैरिफ वॉर का यूरोप और एशिया सभी पर असर पड़ रहा है.

हाइलाइट्स

यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका पर 28 अरब डॉलर का टैरिफ लगाया.1 अप्रैल से यूरोपीय संघ के जवाबी टैरिफ लागू होंगे.टैरिफ वॉर का असर भारत पर भी पड़ेगा.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप जबसे कुर्सी पर बैठे हैं, पूरी दुनिया को हिला डाला है. जाहिर है इसका असर अमेरिका को भी झेलना पड़ रहा. ट्रंप ने पहले तो यूरोपीय यूनियन, चीन, कनाडा और मैक्सिको पर आयात शुल्‍क लगाया और अब इन देशों की ओर से अमेरिका पर भी टैरिफ लगाने का सिलसिला चल पड़ा है. पहले चीन ने इसकी शुरुआत की और अमेरिकी उत्‍पादों पर शुल्‍क लगाया और अब यरोपीय संघ ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है.

यूरोपीय संघ (ईयू) ने बुधवार को अमेरिकी शुल्क के खिलाफ अपने स्वयं के जवाबी उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि ये उपाय एक अप्रैल से लागू होंगे. ट्रंप प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर सभी इस्पात और एल्यूमीनियम आयातों पर शुल्क बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. इसके बाद यूरोपीय यूनियन ने भी अमेरिकी प्रोडक्‍ट पर मोटा टैरिफ लगाने का ऐलान किया और कहा कि 1 अप्रैल से यह प्रभावी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – एलआईसी में अपना हिस्‍सा क्‍यों बेच रही सरकार? आईपीओ के बाद फिर 3 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी

ईयू कितना वसूलेगा टैरिफयूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बताया कि अमेरिका 28 अरब डॉलर के शुल्क लगा रहा है. लिहाजा हम 26 अरब यूरो (28 अरब डॉलर) के जवाबी उपायों के साथ अमेरिका को जवाब दे रहे हैं. आयोग यूरोपीय यूनियन के 27 सदस्य देशों की ओर से व्यापार और वाणिज्यिक विवादों का प्रबंधन करता है. जाहिर है कि आयोग का यह फैसला यूरोप के सभी देशों की ओर से लागू किया जाएगा.

शुल्‍क का बोझ डालना हित में नहींवॉन डेर लेयेन ने कहा कि हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहेंगे. हमारा दृढ़ विश्वास है कि भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्थाओं पर शुल्क का बोझ डालना साझा हित में नहीं है. आयोग ने कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर भी इसका असर पड़ेगा, लेकिन कपड़ा, चमड़े के सामान, घरेलू उपकरण, घरेलू उपकरण प्लास्टिक और लकड़ी के प्रोडक्‍ट भी इसके दायरे में आएंगे. कृषि उत्पादों पर भी इसका असर पड़ेगा, जिसमें पोल्ट्री (मुर्गी पालन), बीफ, कुछ समुद्री भोजन, अखरोट, अंडे, चीनी और सब्जियां शामिल हैं.

भारत पर भी पड़ेगा असरडोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर भारत पर भी बखूबी पड़ने वाला है. अमेरिका रह-रहकर भारत को यह याद दिला रहा है कि उसने अमेरिकी उत्‍पादों पर 100 फीसदी से ज्‍यादा टैरिफ लगा रखा है. भले ही अभी तक टैरिफ लगाया न हो, लेकिन इस बात की पूरी उम्‍मीद है कि अप्रैल से भारत भी इसके दायरे में आ जाएगा. हालांकि, टैरिफ वॉर से बचने के लिए भारत के केंद्रीय मंत्री और अधिकारी लगातार अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 12, 2025, 13:36 IST

homebusiness

चीन के बाद यूरोप ने दिखाई अमेरिका को आंख! अप्रैल से शुरू होगी असली वॉर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj