World
Americans reaching airport with loaded guns, seized 6301 guns | लोडेड गन लेकर एयरपोर्ट पहुंच रहे अमेरिकी, जब्त की 6301 बंदूक
नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2022 04:44:50 pm
गन-कल्चर के लिए कुख्यात अमेरिका के एयरपोर्ट भी इससे अछूते नहीं है। इस साल अब तक यात्रियों से 6,301 बंदूकें जब्त की गई है और उनमें से 88% लोडेड थीं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
TSA: Record number of guns brought to US airports in 2022 (Representative image))
अमरीका के ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (Transportation Security Administration TSA) ने बताया है कि इस साल दिसंबर मध्य तक अमेरिका के एयरपोर्ट से 6,301 गन बरामद की गई है। यह आंकड़ा दिसंबर अंत तक 6,600 गन का हो सकता है, जो कि पिछले साल से 10% ज्यादा होगा।