National

Amethi bade dil walon ko chunegi akhilesh tweets congress rahul gandhi reacts

लखनऊ. क्या अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेंगे? क्या गांधी परिवार के खिलाफ अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार न देने का समझौता टूट जायेगा? ये सवाल अखिलेश यादव के उस ट्वीट से उठ रहे हैं जिसमें उन्होंने अमेठी की दुर्दशा के लिए वीआईपी उम्मीदवारों को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस बार अमेठी बड़े दिल वालों को चुनेगी. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश किस जांच एजेंसी के दबाव में ऐसा बोल रहे हैं वो उसे नहीं पता.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रिश्तों को लेकर अभी तक लोगों का काफी सकारात्मक नजरिया रहा है. दशकों से अमेठी / रायबरेली में उम्मीदवार न देने वाली समाजवादी पार्टी अब इस परंपरा को 2024 में तोड़ सकती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव पहले ही यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. कांग्रेस अपने नेतृत्व में जिस राष्ट्रीय गठबंधन की कोशिश कर रही है उसकी हवा भी अखिलेश ही निकाल रहे हैं. अब अखिलेश ने अमेठी की तस्वीर के सहारे सीधे सीधे राहुल गांधी की सीट अमेठी पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का संकेत दे दिया है. हालांकि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लडेंगे या नहीं इस पर कोई पुख्ता संकेत उन्होंने नहीं दिए हैं, लेकिन अखिलेश का ट्वीट उनकी टेंशन बढ़ाने के लिए काफी है.

Lok Sabha Election 2024, Amethi Lok Sabha Election, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, UP Politics, Rahul Gandhi, Amethi News, Amethi News Today, UP News, UP News Today, UP Congress, Akhilesh Yadav Rahul Gandhi Comment,अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवालों चुनेगी, अखिलेश के इस ट्वीट ने कांग्रेस की बढ़ाई बेचैनी,

अखिलेश यादव ने अमेठी की दुर्दशा के लिए वीआईपी उम्मीदवारों को दोषी ठहराते हुए ट्वीट किया. (Photo twitter)

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा- ‘अमेठी में गरीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ. यहां हमेशा वीआईपी जीते और हारे हैं, फिर भी यहां ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना. अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा. सपा अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है.’

2024 में टूटेगी उम्मीदवार न उतारने की परंपरा
अखिलेश का ये ट्वीट इसलिए भी चौकाने वाला है, क्योंकि अब तक अमेठी/रायबरेली से सपा ने कभी उम्मीदवार नहीं दिए. बदले में गांधी परिवार ने डिंपल यादव के पहले लोकसभा उपचुनाव और मुलायम सिंह की मौत से खाली हुई मैनपुरी के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं दिए. अब ये परंपरा टूट सकती है, अखिलेश के ट्वीट से तो यही संकेत मिल रहे हैं. हालांकि कांग्रेस इसको बहुत तवज्जो देने के मूड में नहीं है.

क्या राहुल को हराने का इंतजाम कर रहे अखिलेश?
विदेश दौरे पर गए राहुल गांधी 2024 में मोदी को हराने का ऐलान कर चुके हैं और यहां देश में अखिलेश उनको ही हराने का इंतजाम कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष की एकता का मोदी के खिलाफ कितना असर होगा ये जगजाहिर हैं.

Tags: Akhilesh yadav, Amethi news, Lok Sabha Election 2024, UP politics

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj