Amid Congress Protest, Petrol ,diesel Price Rise, Highest In Jaipur – जयपुर, भोपाल में सबसे अधिक बढ़े डीजल के भाव

कच्चे तेल के दामों पर गिरावट के बाद भी भड़की पेट्रोल -डीजल में आग
पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर लगी आग, राजधानियों में जयपुर सबसे महंगा
डीजल के बाद अब पेट्रोल के दामों में भी फिर से बढ़ोतरी
डीजल के दाम में 32 पैसे की बढ़ोतरी
पेट्रोल के दामों में भी 26 पैसे बढ़ोतरी
अब जयपुर में डीजल 99 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर
पेट्रोल के दाम भी अब जयपुर में 108 रुपए 61 पैसे प्रति लीटर

जयपुर। पिछले 24 घंटे में कच्चे तेल के दामों में गिरावट के रुझान के बीच 30 सितंबर को भी डीजल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही जैसी कि आशंका थी अब पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। पेट्रोल के दाम भी जयपुर में एक बार 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में डीजल के दाम 99 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। पेट्रोल के दाम भी बढ़कर 108 रुपए 61 पैसे प्रति लीटर पर हो गए हैं।
बता दें , पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह वैश्विक मांग में तेजी की वजह से कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। लेकिन पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद अब 78.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं और अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के दाम भी करीब एक प्रतिशत कमी के बाद 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तरह से फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट का रुख है।
बता दें इसके पहले पिछले तीन सप्ताह से लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे थे और ओपेक देशों का अनुमान है कि आगे 2022 में कच्चे तेल की मांग 100 मिलियन बैरल प्रति दिन पहुंच जाएगी और कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकते हैं। इसलिए फिलहाल पेट्रोल और डीजल में महंगाई से राहत मिलेगी , ऐसी उम्मीद नहीं दिख रही है।
कोलकाता में बढ़े देश में सबसे अधिक पेट्रोल के दाम
जयपुर। एक तरफ राजस्थान कांग्रेस राजधानी जयपुर में महंगे पेट्रोल और डीजल के विरोध में आज विरोध-प्रदर्शन और मार्च निकाल रही है तो दूसरी तरफ आज 30 सितंबर
को पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में सबसे अधिक बढ़ोतरी राजस्थान में ही हुई है। राजधानी जयपुर में पूरे देश में डीजल के भाव सबसे अधिक बढ़े हैं। भोपाल में भी
जयपुर के बराबर ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं और कोलकाता में पेट्रोल के दामों पूरे देश में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। जयपुर और भोपाल में दामों में सबसे अधिक
बढ़ोतरी जहां पेट्रो पदार्थों पर इन राज्यों में लगने वाले अधिक टैक्स की वजह से हुई है वहीं कोलकाता में देश में पेट्रोल के दाम सबसे तेजी से बढ़े हैं और इसकी वजह
पेट्रोल-डीजल के परिवहन में लगने वाले भाड़े की लागत है, क्योंकि पश्चिम बंगाल के लिए आज भी पेट्रोल-डीजल के आपूर्ति पाइप से नहीं बल्कि वाहनों के जरिए होती है।
भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल और जयपुर में सबसे महंगा डीजल
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर बढ़ोतरी डीजल रुपये/लीटर बढ़ोतरी
जयपुर 108.61 0.26 पैसे 99.12 0.32 पैसे
दिल्ली 101.64 0.25 89.57 0.30
मुंबई 107.71 0.24 97.52 0.31
कोलकाता 102.17 0.30 92.97 0.30
चेन्नै 99.36 0.21 94.45 0.28
भोपाल 110.11 0.26 98.77 0.32
लखनऊ 98.75 0.24 90.29 0.31
चंडीगढ़ 97.85 0.24 89.61 0.30