देशभर में क्रू की कमी के कारण फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो की जोधपुर में भी चार उड़ानें रद्द, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Last Updated:December 07, 2025, 19:11 IST
देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स का प्रभाव अब जोधपुर में भी दिखने लगा है. एयरलाइन ने रविवार को जोधपुर आने वाली अपनी चार प्रमुख उड़ानें—6E2411, 6E297, 6E6471 और 6E133 क्रू की कमी के कारण रद्द कर दीं. अचानक रद्दीकरण से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स व रिफंड के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. शादी, आवश्यक कार्यों और कार्यालय संबंधी यात्राएं प्रभावित हुई, जबकि दूसरी एयरलाइंस के बढ़े किरायों ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी, यात्री इंडिगो से समय पर सूचना और बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
जोधपुर. देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स का असर अब जोधपुर में भी साफ दिखाई देने लगा है. रविवार को इंडिगो ने जोधपुर आने वाली अपनी चार महत्वपूर्ण उड़ानों को रद्द कर दिया. यही समस्या पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में हजारों यात्रियों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है. इंडिगो ने जोधपुर के लिए निर्धारित दिल्ली, हैदराबाद और पुणे रूट की उड़ानें—6E2411, 6E297, 6E6471 और 6E133—अचानक रद्द कर दी.
एयरलाइन के अनुसार, यह निर्णय उसी व्यापक समस्या का हिस्सा है, जिसके कारण देशभर में फ्लाइट संचालन प्रभावित हो रहा है. देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी इन दिनों पायलटों और केबिन क्रू की अनुपलब्धता से जूझ रही है, जिसका सीधा असर उड़ानों की नियमितता पर पड़ रहा है.
शादी और जरूरी कामों में देरी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह से यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और कई यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या रिफंड की प्रतीक्षा में घंटों इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पहले से चेक करें और समय पर पहुंचें. यात्रियों ने एयरलाइन पर समय पर सूचना न देने का आरोप लगाया, कई लोग सुबह से एयरपोर्ट पर फंसे रहे. कुछ यात्रियों के महत्वपूर्ण दफ्तर संबंधी कार्य रुक गए, वहीं शादी समारोहों में शामिल होने वाले यात्री भी समय पर नहीं पहुंच पाए.
यात्रियों का आक्रोश और बढ़ी परेशानियां
फ्लाइट रद्द होने से नाराज यात्रियों का कहना था कि देशभर में पहले से ही इंडिगो की कई उड़ानें रद्द या देरी से चल रही हैं, फिर भी कंपनी ने न तो समय पर सूचना दी और न ही कोई उचित वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई. दूसरी एयरलाइंस के अचानक बढ़े किराए ने परेशानी और बढ़ा दी है, जिससे यात्रियों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा है. यात्रियों की मांग है कि एयरलाइन जल्द समाधान निकाले, ताकि ऐसी अव्यवस्थाओं से उनकी दैनिक यात्रा और महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रभावित न हों.
About the AuthorMonali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 07, 2025, 19:11 IST
homerajasthan
जोधपुर में इंडिगो की चार फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी



