‘गाजा पर रोते हैं पर अपने भाई की हत्या पर चुप हैं’, बांग्लादेश में हिंदू दीपू की हत्या पर सितारों का खौला खून

Last Updated:December 26, 2025, 11:50 IST
Bollywood Furious Over Hindu Murder In Bangladesh: बांग्लादेश में पिछले हफ्ते 30 साल के दीपू चंद्र दास की ईशनिंदा के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बांग्लादेश के लोगों ने पहले दीपू चंद्र दास पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उसे खूब मारा और फिर जब इससे भी उनका लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने दीपू को जिंदा जला दिया. पड़ोसी देश में अपने हिंदू भाई दीपू की मौत से बॉलीवुड में गुस्सा भर गया है. कई सितारों ने सामने आकर इसपर अपनी आवाज उठाई और गाजा हमले पर दुख जताने वालों पर करारा प्रहार भी किया.

काजल अग्रवाल, जया प्रदा समेत कई सितारों ने सामने आकर बांग्लादेश में हुई हिंदू हत्या पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस जघ्न अपराध की कड़ी आलोचना करते हुए उन लोगों को भी जमकर फटकार लगाई जो गाजा हमले पर दुख जता रहे थे, लेकिन अपने हिंदू भाई की हत्या पर खामोश हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)

काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दीपू चंद्र दास की मौत पर शोक जताया. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदूओं की अमानवीय हालत पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है. एक्ट्रेस का पड़ोसी देश की जघ्न हरकतों पर गुस्सा फूटा.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)

काजल अग्रवाल ने गाजा पर बोलने वाले और हिंदूओं की हत्या पर चुप रहने वालों की खामोशी पर भी करारा तंज कसा. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बेहद बर्बर है. यह खुली हत्या है कोई अलग-थलग घटना नहीं है और न ही बांग्लादेश में ऐसा पहली बार हो रहा है. अगर आप इस अमानवीय सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं जानते हैं, तो इसके बारे में पढ़िए, वीडियो देखिए, सवाल पूछिए.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)
Add as Preferred Source on Google

वो आगे लिखती हैं कि अगर यह सब जानने और पढ़ने के बाद भी आपके भीतर कोई गुस्सा नहीं पैदा होता, तो यह पाखंड है. वो कहती हैं कि अगर सबकुछ जानकर हम चुप रहते हैं तो ये वो पाखंड है जो हमें पता भी नहीं चलेगा और हमें अंदर से खोखला कर देगा.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)

काजल अग्रवाल कहती हैं, ‘हम भारत से कोसों दूर, दुनिया के दूसरे हिस्से में रही घटनाओं पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहन जिंदा जला दिए जा रहे हैं. साम्प्रदायिक भेदभाव और हर तरह का उग्रवाद — चाहे हम उसके शिकार हों या अपराधी — हर हाल में उजागर किया जाना चाहिए और उसकी निंदा होनी चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत पूरी तरह खो दें.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)

काजल ने गाजा पर लोगों के आक्रोश और ‘सबकी निगाहें गाजा की तरफ हैं’ पर तंज कसते हुए उसी तरह का पोस्ट किया. उन्होंने ‘सबकी निगाहें बांग्लादेश में हिंदूओं पर है’ का पोस्टर शेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम सिर्फ ऐसे मोहरे बनकर रह गए हैं, जिन्हें लगता है कि हम किसी अदृश्य रेखा के एक या दूसरे पक्ष में रहते हैं. इसे पहचानिए. खुद को सूचित करिए.’ ये पहला मौका नहीं है जब काजल ने ऐसे किसी मुद्दे पर बेझिझक बात की है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)

काजल अग्रवाल के अलावा जया प्रदा ने भी एक वीडियो शेयर कर हिंदूओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने अपने सभी भाई-बहनों से सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होने की मांग की. वो कहती हैं कि गाजा पर रोने वाले अपने सनातन धर्म के बेटे की हत्या पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम)

इस बीच सिंगर टोनी कक्कड़ ने एक ऐसा गाना रिलीज किया जिसे बांग्लादेश में हिंदू दीपू की हत्या पर तंंज की तरह देखा जा रहा है. उन्होंने समाज के 4 लोगों की तरफ इशारा करते हुए संगीत के माध्यम से अपनी बात रखी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 26, 2025, 11:50 IST
homeentertainment
‘गाजा पर रोते हैं पर…’, हिंदू दीपू की हत्या पर सितारों का खौला खून



