नयनतारा-धनुष विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने उठाया बड़ा कदम, खुद को किया अलग-थलग, फैंस लगा रहे कयास
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दोनों सितारे एक फिल्म के फुटेज की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, जिसका इस्तेमाल नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में किया था. इस बीच, नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया है.
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ पर बढ़ते विवाद के बीच निर्देशक विग्नेश शिवन ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है. विग्नेश शिवन ने पैन-इंडिया फिल्मों से संबंधित एक मीटिंग में शिरकत भी की थी. विग्नेश या उनकी टीम की ओर से उनके एक्स अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के संबंध में कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
चुप्पी साधे हुए हैं विग्नेश शिवन एक्स को डिएक्टिवेट करने के बाद ‘जवान’ फेम नयनतारा के पति शिवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, मगर उन्होंने एक्स को लेकर कोई बात नहीं की है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, विग्नेश शिवन ने हाल में पैन-इंडिया फिल्मों से संबंधित एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. हालांकि, मीडिंग में हिस्सा लेने पर विग्नेश को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ ऑनलाइन रिएक्ट कर रहे हैं.
विग्नेश शिवन की हो रही आलोचना यूजर्स यह कहकर उनकी आलोचना कर रहे हैं कि उनकी पिछली फिल्म ‘काथुवाकुला रेंडु काधल’ एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट नहीं थी. उनकी अगली फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ भी उस कैटेगरी में नहीं आती. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विग्नेश शिवन ने इन आलोचनाओं से बचने के लिए अपना अकाउंट ही बंद कर दिया है. हालांकि, विग्नेश या उनकी टीम की ओर से उनके एक्स अकाउंट को निष्क्रिय करने के संबंध में अभी तक बयान जारी नहीं किया गया है.
Tags: Dhanush Movie, Nayanthara
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:34 IST