ज्योति सिंह से तलाक के बीच पवन सिंह ने झोली फैलाकर छठी मैया मांगी औलाद, नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

नई दिल्ली. भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच तनातनी चल रही है. दोनों के बीच खींततान तलाक तक पहुंच गई है. रियल लाइफ में पत्नी के साथ खटपट को लेकर चर्चा में आए पवन सिंह का एक नया छठ गीत रिलीज हुआ है, जिसमें वो औलाद के लिए छठी मैया से गुहार लगा रहे हैं. शनिवार (25 अक्टूबर) से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और भक्त नहाए-खाए के साथ छठ व्रत का संकल्प लेंगे. ऐसे में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज से छठ के त्योहार की भक्ति को और बढ़ा दिया है. पर्व के पहले दिन ही पवन सिंह ने ऐसा भक्ति गीत रिलीज किया है जिसे सुनकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. पवन सिंह का नया भक्ति गीत ‘कवना कलमवाँ से लिखल करमवाँ’ आज रिलीज हो चुका है. गीत में पवन सिंह अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी के साथ छठी मैया से झोली फैलाकर एक संतान मांग रहे हैं. गीत में लगातार पवन सिंह की आंखों से आंसू बह रहे हैं. गीत भावुक कर देने वाला है. फैंस भी गाना सुनकर पवन सिंह की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ज्योति सिंह से तलाक के बीच पवन सिंह ने झोली फैलाकर छठी मैया मांगी औलाद, नया छठ



