तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘लोग सोचते हैं कि…’
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्यार कपल हैं, जो कुछ महीनों से अपने तलाक की अफवाहों का सामना कर रहे हैं. वे लंबे वक्त से अफवाहों पर चुप हैं. हालांकि, अभिषेक बच्चन ने कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय की तारीफ की, तो लोगों को लगा कि तमाम अफवाहें गलत हैं. इस बीच, ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. लोग उनके इंस्टाग्राम पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने ननद ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसमें वे अपनी अहमियत समझने पर जोर दे रही हैं.
श्रीमा राय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा है, ‘ज्यादा लोग सोचते हैं कि असली चमक फीजिकल होती है. ईमानदारी से कहूं, तो यह जानना है कि आपकी अहमियत क्या है. यह पहचानना कि कब इसको परखा जा रहा है. आप कबिल हैं. उससे कम किसी भी चीज के लिए समझौता न करने का साहस और भरोसा रखें.’ लोग श्रीमा के क्रिप्टिक पोस्ट को ऐश्वर्या राय से जोड़कर देख रहे हैं, जो एक बड़े इवेंट में बच्चन परिवार से अलग-थलग नजर आई थीं.
(फोटो साभार: Instagram@shrimarai)
श्रीमा की शादी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय से हुई है. बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि श्रीमा राय को ननद ऐश्वर्या राय के बारे में पोस्ट करना पसंद नहीं है. इससे पहले, श्रीमा ने एक पोस्ट किया था जिसमें उनके बयान से साफ था कि उन्होंने अपने मतलब के लिए कभी ऐश्वर्या के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. पोस्ट में लिखा है, ‘मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और हमेशा की तरह फूल भेजे गए थे. मैंने रोमांचित होकर सभी का शुक्रिया अदा किया. ब्लॉगर/कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं कई सालों तक वेल्थ मैनेजमेंट में एक बैंकर थी. मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं. मैंने 2017 के बाद ब्लॉगिंग में बदलाव किया. मैंने कभी किसी के नाम से कोई बिजनेस खोलने की कोशिश नहीं की, मैं चीजें साफ कर रही हूं. मैंने सालों की मेहनत के दम पर कॉन्टेंट क्रिएटर के रूप में अपना करियर बनाया है.’
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 22:22 IST