विधानसभा का घेराव: पुलिस की बाड़ाबंदी में फंसे कांग्रेस कार्यकर्ता, बाहर ही नहीं निकल पाए, धरी रह गई प्लानिंग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 14:58 IST
Jaipur News : राजस्थान कांग्रेस का जयपुर में विधानसभा भवन के घेराव का प्लान फेल हो गया. पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घेरकर रखा और उन्हें बाड़ाबंदी से बाहर ही नहीं आने दिया. कार्यकर्ता जब उग्र हुए …और पढ़ें
पानी की बाैछारों से भीगे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य कार्यकर्ता.
हाइलाइट्स
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विधानसभा घेराव प्लान फेल.पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग से रोका.पानी की बौछारों से कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहने और कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन को लेकर सदन में उपजा गतिरोध आखिरकार आज समाप्त हो गया. यह गतिरोध सदन में तो खत्म हो गया लेकिन इन मसलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर हंगामा मचा दिया. कांग्रेस के आह्वान पर विधानसभा का घेराव करने राजधानी जयपुर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस की पानी की तेज बौछारों का सामना करना पड़ा.
दरअसल विधानसभा के सदन में चल रहे गतिरोध के दौरान कांग्रेस ने कल अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था. इसके लिए उसने प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं और नेताओं को जयपुर बुलाया. पार्टी के आह्वान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंच गए. सभी कार्यकर्ता जयपुर में 22 गोदाम सर्किल के पास स्थित तय किए गए स्थान पर एकत्र हुए. उनका वहां से विधानसभा भवन के लिए कूच का प्रोग्राम था. लेकिन पुलिस ने उनको रोकने के लिए आसपास बेरिकेडिंग कर रखी थी.
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोके रखाविधानसभा का घेराव सुबह 10 बजे से करना था लेकिन पुलिस फोर्स ने कार्यकर्ताओं को वहीं पर रोके रखा. 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र होने लगे तो पुलिस ने उनको लाठी के बल पर पीछे धकेल दिया. यहां कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. उन्होंने बेरिकेडिंग से बाहर जाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए.
कार्यकर्ता उग्र हुए तो पुलिस ने फेंकी पानी की बौछारेंबाद में दोपहर करीब 1 बजे कार्यकर्ता उग्र हो गए. उन्होंने बेरिकेडिंग पर चढ़ने और उसे तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उनको बलपूर्वक रोका तो दोनों के बीच हल्की झड़प हो गई. इस धक्का मुक्की में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह का चश्मा टूट गया. इससे कार्यकर्ताओं और उखड़ गए. हालात को भांपकर पुलिस फोर्स ने कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन से पानी की बौछारे फेंकी. इससे वहां एकबारगी भगदड़ जैसा माहौल हो गया. करीब आधे घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा. करीब दो बजे पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया. इससे कांग्रेस का विधानसभा भवन के घेराव का प्लान फेल हो गया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 14:58 IST
homerajasthan
पुलिस की घेराबंदी में फंसे कांग्रेस कार्यकर्ता, धरी रह गई घेराव की प्लानिंग