कैंसर से जंग के बीच दीपिका-शोएब ने रिक्रिएट किया करिश्मा-सैफ का गाना, देख कर लोगों की ये डिमांड

कैंसर से जंग के बीच दीपिका-शोएब ने रिक्रिएट किया करिश्मा-सैफ का गाना, देख कर लोगों की ये डिमांड
दीपिका कक्कड़ कैंसर से जूझ रही हैं और बहादुरी से जंग लड़ रही हैं. इसमें उनके पति शोएब इब्राहिम भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. कैंसर से जंग के बीच दीपिका और शोएब सैफ अली खान और करिश्मा कपूर के गाने को रिक्रिएट किया है, जोकि सलमान खान और माधुरी दीक्षित के ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ की ट्यून और रिदम पर बेस्ड है. इस गाने का नाम ‘राधिका के डेडी जरा आना’ है. यह गाना फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ का है. शोएब और दीपिका की इस गाने पर बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. शोएब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी डार्लिंग सॉरी दीपिका.” दीपिका और शोएब का यह वीडियो देखकर लोग दोनों को ऐसी और रील्स बनाने के लिए बोल रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
कैंसर से जंग के बीच दीपिका-शोएब ने रिक्रिएट किया करिश्मा-सैफ का गाना, देख कर लोगों की ये डिमांड




