Amidst the cold wave, shivering is being released from the melting cold, Churu’s mercury recorded 4.2 degree Celsius | शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी से छूट रही कंपकपी, चूरू का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुरPublished: Dec 23, 2022 10:06:04 am
ठंडी हवाओं के बीच जयपुर समेत पूरे राजस्थान में कोल्ड-डे की शुरुआत हो चुकी है। शेखावाटी अंचल के साथ ही श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में तेज कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है।

शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी से छूट रही कंपकपी, चूरू का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
ठंडी हवाओं के बीच जयपुर समेत पूरे राजस्थान में कोल्ड-डे की शुरुआत हो चुकी है। शेखावाटी अंचल के साथ ही श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में तेज कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसके साथ ही जयपुर में तेज ठंडी हवाओं से गलन भरी सर्दी आमजन को परेशान कर रही हैं। प्रदेश में सबसे ठंडा माउंटआबू रहा। यहां दूसरे दिन पारा गुरुवार रात को शून्य डिग्री दर्ज किया गया। इससे आसपास हल्की बर्फ की परत जम गई। चूरू का पारा 4.2, फतेहपुर का पारा पांच, बीकानेर का 5.1, जैसलमेर का 6.9, श्रीगंगानगर का 7.5, उदयपुर का 9.8, जोधपुर का 11.8, जयपुर का पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।