धनुष से विवाद के बीच नयनतारा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘तुम किसी की जिंदगी तबाह करते हो तब…’
नई दिल्ली: धनुष और नयनतारा के आपसी मतभेद तब सामने आए थे, जब लेडी सुपरस्टार ने उनके नाम एक ओपन लेटर लिखा था. एक्टर धनुष के साथ चल रहे कानूनी झगड़े के बीच लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने अब इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो उनके मौजूदा विवाद से जुड़ा लग रहा है. वे पोस्ट के जरिये कह रही हैं, ‘जब आप झूठ से किसी के जीवन को बर्बाद कर देते हैं, तो इसे लोन की तरह समझें, जो ब्याज के साथ आपके पास लौटेगा.’
नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की अनुमति के बिना फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ का फुटेज इस्तेमाल किया है, जिसके चलते धनुष ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने नयनतारा, उनके पति विग्नेश शिवन और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है, हालांकि मुकदमे के बाद न तो नयनतारा और न ही विग्नेश शिवन ने कोई ऑफिशियल बयान जारी किया है, लेकिन फैंस को लगता है कि एक्ट्रेस ने इस मामले में इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक तरीके से कमेंट किया है.
(फोटो साभार: Instagram@nayanthara)
नयनतारा ने 16 नवंबर को कानूनी नोटिस भेजने और 10 करोड़ रुपये की मांग करने के लिए धनुष पर हमला बोला था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा बयान जारी किया था. उन्होंने बताया कि उनकी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ की मेकिंग के दौरान धनुष से 2015 की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सीन का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, धनुष ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय फिल्म के सेट के बीटीएस वीडियो का इस्तेमाल करने पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा.
Tags: Dhanush Movie, Nayanthara
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 22:54 IST