World

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच यहां लगा लाशों का ढेर, एक झटके में आतंकी संगठन ने 600 लोगों का किया सिर कलम

Burkina Faso Massacre: एक ओर जहां पूरे मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के सहयोगियों के बीच जंग जारी है, वहीं अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में अल कायदा के सहयोगी संगठन ने एक भयावह हमले में कम से कम 600 लोगों की गोली मारकर हत्या दी. यह हमला इतना भयानक था कि लोगों को लाशों को इकट्ठा करने में 3 दिन लग गए. खबरों में बताया गया कि बुर्किना फासो के बरसालोगो शहर में एक भयावह हमले में लगभग 600 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे. अल-कायदा के सहयोगी संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) के आतंकियों ने यह नरसंहार 24 अगस्त को किया गया था. जब ग्रामीण सुरक्षा के लिए खाइयां खोद रहे थे.

यह हमला अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के परेशान करने वाले इतिहास में सबसे विनाशकारी घटनाओं में से एक है, जो 2015 से बढ़े हुए जिहादी विद्रोह से प्रभावित हुआ है. सीएनएन के मुताबिक इस वारदात के गवाहों ने आतंक के नजारों के बारे में मीडिया को बताया है. खबरों के मुताबिक हथियारबंद उग्रवादी मोटरसाइकिलों पर पहुंचे. वे शहर के बाहरी इलाके में घुस गए और खाइयों में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस हमले में बचे हुए एक शख्स ने बताया कि ‘मैं बचने के लिए खाई में रेंगने लगा. लेकिन ऐसा लग रहा था कि हमलावर खाइयों का पीछा कर रहे थे.’

हर जगह चीख पुकारहमले में बचे उस शख्स ने अराजकता को साफ रूप से याद किया और कहा कि ‘मेरे रास्ते में हर जगह खून था. हर जगह चीख पुकार मची थी.’ एक दूसरे बचे हुए शख्स ने हमले में अपने परिवार के 2 सदस्य खो दिए. उसने बताया कि हिंसा पूरे दिन जारी रही. स्थानीय समुदाय को हमले के बाद तीन दिनों तक लाशों को इकट्ठा करने का कठिन काम करना पड़ा. एक निवासी ने बताया कि इतने सारी लाशें थीं कि उन्हें दफनाना लगभग असंभव काम हो गया.

इजरायल ने हिजबुल्लाह के नए चीफ सफीददीन को किया ढेर, ईरानी कमांडर भी घायल

इस साल लगभग 3,800 लोगों की हत्यासंयुक्त राष्ट्र के मुताबिक लगभग 200 लोगों की मौतें हुईं थीं. जबकि फ्रांसीसी सरकार के एक सुरक्षा आकलन ने बताया कि मौतों की संख्या 600 तक हो सकती है. यह दुखद घटना बर्किना फासो में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को दिखाती है. जहां अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े जिहादी समूहों ने तबाही मचाई है. इस साल अकेले लगभग 3,800 लोगों को मार डाला है.

Tags: Al Qaeda terrorist organization, World news

FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 19:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj