अभिषेक बच्चन से लिंकअप की खबरों के बीच, ‘लाल परी’ बनीं नजर आईं निमरत कौर, रेड कारपेट पर दिखाया Hot Look
Nimrat Kaur and Avneet Kaur Go Bold In Fiery Red Hot Outfits: वरुण धवन और समान्था प्रथु स्टारर ‘Citadel Honey Bunny’ का प्रीमियर की मुंबई में हुआ, जिसमें फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां नजर आईं. लेकिन इस इवेंट में सबकी नजरें एक्ट्रेस निमरत कौर पर अटक गईं, जो जबरदस्त रेड कार्पेट लुक में नजर आईं. निमरत ने फ्लोरल नेकलाइन वाले एक स्टाइलिश फॉर्म-फिटिंग गाउन को इस लुक के लिए चुना. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस निमरत कौर, अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप की खबरों को चलते सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें भी सामने आईं कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बीच की दूरियों की वजह निमरत ही हैं. इन खबरों के बीच पहली बार रेड कारपेट पर नजर आईं, निमरत ने रेड ड्रेस में बोल्ड लुक में नजर आईं. हालांकि उनके इस लुक को देख इंटरनेट के कई यूजर्स को ‘क्रिसमस’ की भी याद आइ गई है. निमरत के साथ-साथ अवनीत कौर ने भी अपनी बोल्डनेस से सभी का ध्यान खींचा.
इस इवेंट में निमरत कौर फुल-लेंथ बॉडी हगिंग ड्रेस में पहुंचीं. उनकी इस रेड हॉट ड्रेस में उनके हाथ भी पूरे कवर थे. निमरत का ये ड्रेस बॉडी-हगिंग के साथ-साथ हाई नेक भी था. नेक पर इस ड्रेस में एक बड़ा सा फ्लावर बना हुआ था. वहीं अपने इस लुक को निमरत ने स्लीक हेयर बन के साथ कंप्लीट किया. निमरत ने इस ड्रेस के साथ कोई एक्ससरीज कैरी नहीं की.
निमरत रेड हॉट ड्रेस में नजर आईं. (फोटो साभार @viral Bhayani)
वहीं निमरत की तरह ही अवनीत कौर ने भी काफी स्आइलिश और बोल्ड लाल हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप के साथ रुच्ड स्कर्ट का लुक चुना. इस ड्रेस में एक ट्विस्ट नॉट डिटेल थी, जो इसके स्टाइल कोशंट को और भी बढ़ा रही थी. उसकी टोन्ड मिड-रिफ को भी अच्छे से हाइलाइट कर रही थी. अवनीत ने अपने बालों को खुला रखा और कम से कम एक्सेसरीज के साथ ग्लैम फैक्टर को बढ़ाया.
अवनीत कौर की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर खूब है. (फोटो साभार- विरल भयानी)
निमरत और अवनीत के साथ ही कृतिका कामरा भी रेड ड्रेस में नजर आईं. वो इस हाई स्लिट वाले वनपीस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
कृतिका कामरा लंबे समय बाद नजर आईं.
वहीं तेजस्वी प्रकाश इस प्रीमियर में रेड कलर की मिली फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं.
तेजस्वी प्रकाश इस इवेंट में मिनिमम मेकअप लुक में दिखीं.
आपको बता दें कि सिटाडेल: हनी बन्नी सिटाडेल यूनिवर्स का इंडियन वर्जन है. जो अपनी बेटी नादिया की रक्षा के लिए हनी और बनी के मिशन पर फोकस करती है. वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ, इस सीरीज में सिकंदर खेर, के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सोहम मजूमदार, शिवंकित परिहार और काशवी मजमुंदर भी नजर आएंगे.
Tags: Abhishek bachchan, Avneet Kaur
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:22 IST