Scheduled Tribes In The Upcoming Recruitment Of Information Assistant – सूचना सहायक की आगामी भर्ती में अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग को पूरा करेगी सरकार

उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि सूचना सहायक की आगामी भर्ती में अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग को जोड़ कर उन्हें इस भर्ती मे नियमानुसार इसका लाभ दिया जाएगा।

जयपुर। उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि सूचना सहायक की आगामी भर्ती में अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग को जोड़ कर उन्हें इस भर्ती मे नियमानुसार इसका लाभ दिया जाएगा।
डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस बारे में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में ये जानकारी दी। कल्ला ने बताया कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2013 में अनुसूचित जनजाति के कुल 741 पद थे। इनमें से 185 पद अनुसूचित क्षेत्र के और 556 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के थे। अनुसूचित क्षेत्र में 28 पात्र अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी गई एवं गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 258 पात्र अभ्यार्थियों को नियुक्ति दे दी गई। इस सवाल के जवाब के दौरान विधायक के पूछे गए पूरक प्रश्न में कल्ला कई बार उलझ भी गए। ऐसे में स्पीकर डॉ सीपी जोशी को दो तीन बार हस्तक्षेप करके सवाल को समझाना पड़ा।
उर्जा मंत्री कल्ला ने इससे पहले विधायक बाबू लाल के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि कार्मिक विभाग के परिपत्र 7 जून 2010, एक जुलाई 2015 एवं 24 फरवरी 2020 के निर्देशों की अनुपालना में विभाग की आगामी भर्तियों में अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग को शामिल कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से वर्ष 2013 में सूचना सहायक के कुल 4829 पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी।