अमीषा पटेल बोलीं…’दुनिया आपकी पूजा करने लगती है..’ कहो न प्यार है 2 के सवाल पर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

Last Updated:March 01, 2025, 18:03 IST
अभिनेत्री से हाल ही में कहो न प्यार है के सीक्वल के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि दर्शकों की मांग के अनुसार कहो ना प्यार है 2 बनाई जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म के अनुभव के बारे में भी ब…और पढ़ें
अमीषा पटेल बोलीं, यह कोई आम फिल्म नहीं थी
हाइलाइट्स
अमीषा पटेल ने कहो न प्यार है के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पीअभिनेत्री ने कहा, लोगों की मांग है तो बनना चाहिए सीक्वलअभिनेत्री ने बयां किया ऋतिक के साथ की गई फिल्म का अनुभव
नई दिल्लीः अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले फिल्म कहो ना…प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस साल जनवरी में फिल्म ने 25 साल पूरे किए और इस साल की यादगार फिल्म का जश्न मनाने के लिए इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. प्रशंसकों को ऋतिक और अमीषा के बीच की केमिस्ट्री फिर से पसंद आई और उन्होंने सीक्वल की मांग भी की. अब अभिनेत्री ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अमीषा पटेल को एयरपोर्ट पर देखा गया जब पैप्स ने उनसे संभावित सीक्वल के बारे में पूछा गया. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘राकेश अंकल से पूछो. ऋतिक से पूछो…बनना तो चाहिए. दर्शकों को राकेश अंकल या ऋतिक से पूछना चाहिए और इसे वैसा ही बनाना चाहिए जैसा दर्शक चाहते हैं.’ जब 25 साल पहले कहो ना प्यार है पहली बार रिलीज़ हुई थी, तो यह सुपरहिट रही और अमीषा और ऋतिक दोनों को स्टारडम मिला. न्यूज18 शोशा के साथ एक खास बातचीत में, अमीषा पटेल ने याद किया कि कैसे इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.
अभिनेत्री ने कहा, ‘एक आम लड़का और लड़की से हम सनसनी बन गए. रोहित और सोनिया पूरे देश के क्रश बन गए. यह कोई आम फिल्म नहीं थी. लोगों ने किरदारों को अपने घर ले लिया. उसके बाद मैं कई दिनों तक सुन्न रही. मुझे नहीं पता कि यह कैसे समझ में आया. इसकी वास्तव में मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
अभिनेत्री ने कहा, ‘दुनिया आपकी पूजा करने लगती है. आपके कदमों में उछाल होता है और आपको हर जगह पहचाना जाता है. यह एक बड़ा बदलाव है कि आप आम लड़की से हर किसी के दिल की धड़कन बन जाती हैं. कहो ना प्यार है जैसी फिल्म के साथ, आप उनके दिलों में बस जाते हैं.’ अमीषा ने किरदारों को घर तक पहुंचाया है, यह कोई साधारण फिल्म नहीं है. रोहित और सोनिया पूरे देश के क्रश बन गए. आप एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, जिम, जहां भी आप कदम रखते हैं, वहां पहचाने जाते हैं, लोग आपका ऑटोग्राफ चाहते हैं, आपकी तस्वीरें चाहते हैं. तो यह स्टारडम के साथ आपका पहला अनुभव है और काफी एक्साइटमेंट है.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 01, 2025, 18:03 IST
homeentertainment
कहो न प्यार है 2 के सवाल पर अमीषा पटेल ने दिया ये जवाब