Amit Kumar Live Concert Udaipur: 12 नवंबर को उदयपुर में सुरों का जादू, अमित कुमार और मुक्तिका गांगुली का लाइव कॉन्सर्ट

Last Updated:November 10, 2025, 15:05 IST
Amit Kumar Live in Concert, Udaipur: 12 नवंबर की शाम उदयपुर में संगीत का जादू बिखरेगा, जब अमित कुमार और उनकी पोती मुक्तिका गांगुली लाइव प्रस्तुति देंगे. भारतीय लोक कला मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में उदयपुर की स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा. कश्ती फाउंडेशन और यूएसएम ग्रुप के सहयोग से यह शाम संगीत और संस्कृति का अनोखा अनुभव होगी.
झीलों की नगरी में 12 नवंबर की शाम सुरों का जादू बिखरेगा, जब महान गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और पोती मुक्तिका गांगुली एक ही मंच से अपनी प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर ‘अमित कुमार लाइव इन कंसर्ट’ का आयोजन भारतीय लोक कला मंडल में किया जाएगा. यह आयोजन इंदिरा एंटरप्राइज, कश्ती फाउंडेशन और अल्टीमेट सॉल ऑफ म्यूजिक (यूएसएम) ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में होगा.

कश्ती फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से शिक्षा और कला के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. इस संस्था का लक्ष्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देकर, उन्हें पहचान दिलाना है. श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार के आयोजन में उदयपुर की कई स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया.

इसमें गौरव मेड़तवाल, अंकित चौहान, कोमल बारहठ, वायलिन वादिका कनिष्का वर्मा, दिव्यांश शर्मा, कार्तिक सोमपुरा, भवेश वैरागी, युवराज और संदीप जैसे कलाकार अपने शहर के मंच पर अपनी आवाज और कला का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा यूएसएम ग्रुप के सदस्य भी अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे. इसके बाद अमित कुमार और उनकी पोती मुक्तिका गांगुली की प्रस्तुति से शाम का समापन होगा.

डॉ. अजय मुर्डिया ने बताया कि इंदिरा स्वरांगन के तहत उदयपुर में संगीत और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले वर्षों में पद्मश्री अनूप जलोटा, गीतकार समीर अंजान और गायक सुरेश वाडकर जैसे कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. इसी क्रम में ‘भट्ट म्यूजिक विरासत’ और ‘सुर, साज और वाडकर’ जैसे कार्यक्रमों ने भी शहर में संगीत का एक नया अध्याय जोड़ा है.

इस संगीतमय शाम का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में कला और संस्कृति के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाना है. 12 नवंबर की यह “शाम मस्तानी” उदयपुर के संगीतप्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगी, जहां सुरों की बयार बहेगी और किशोर दा की यादें ताज़ा होंगी.
First Published :
November 10, 2025, 14:06 IST
homerajasthan
12 नवंबर को उदयपुर में अमित कुमार और मुक्तिका गांगुली का लाइव कॉन्सर्ट



