खास मौके पर रिलीज हुई अमित साध की सीरीज ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’, फैंस हुए एक्साइटेड
नई दिल्ली.बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अमित साध आज अपना 45वां बर्थेड सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनको एक्टिंग के साथ-साथ बाइक राइड का भी शौक है. वह अक्सर बाइक पर लंबे सफर पर जाते रहते हैं. पिछले साल वह एक महीने की बाइक ट्रिप पर निकले थे और 5,288 किलोमीटर की दूरी तय की थी.
अमिता साध कभी दिल्ली के सबसे महंगे इलाके में गार्ड की नौकरी किया करते थे. काफी संघर्ष के बाद उन्हें फिल्मी दुनिया में अपनी जड़े जमाने का मौका मिला है. वह अपने संघर्ष के दिनों में फुटपाथ पर भी सोए हैं. एक वक्त में यह पाई-पाई के लिए रोज मेहनत करते थे. आज वह अमित सिनेमा की दुनिया का बड़ा नाम है.
डेब्यू करते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, फिर गुपचुप रचाई शादी, कमबैक किया तो लगा दी फ्लॉप फिल्मों की झड़ी
खास दिन पर रिलीज हुई सीरीजअपने खास दिन और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अमित साध की सीरीज ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’ रिलीज हो रही है.अपनी बाइक राइड की शुरुआत के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा कि उनकी लाइफ में एक ऐसा समय आया जब उन्हें खुद के लिए क्लैरिटी चाहिए थी, और इस तरह से उनके लिए लंबी बाइक राइड्स की शुरुआत हुई। अपनी राइड्स के जरिए, मुझे प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिला और मुझे बेहतर महसूस हुआ.”
हर समस्या का समाधान है राइडिंगसाध ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, ”राइडिंग मेरे लिए हर समस्या का समाधान है और जैसा कि मेरी सीरीज के टाइटल से पता चलता है ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’, मेरे लाइफ में एक ऐसा समय था जब मुझे कुछ क्लैरिटी की जरूरत थी और तब मेरी राइडिंग जर्नी शुरू हुई. अपनी राइड्स के जरिए मुझे प्रकृति को करीब से जानने का मौका मिला, जिससे मुझे बेहतर महसूस हुआ। इसलिए, आज विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे हमारी प्रकृति और पर्यावरण की देखभाल करें और उसकी रक्षा करें.’
बता दें कि अमित साध की इस सीरीज का मकसद है, हेल्दी राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ावा देना. अपनी अब तक की लाइफ में साध बालासिनोर, अहमदाबाद, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, ठियोग, सांगला, काजा, जिस्पा, प्रून, पदुम, लेह और लद्दाख समेत कई जगहों पर ट्रैवल कर चुके हैं.
Tags: Amit Sadh, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:47 IST