National
Amit Shah announced installation Fence on the 1643 km long India-Myanmar border | गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, 1643 किमी लंबे भारत-म्यांमार बॉर्डर पर लगाए जाएंगे कटीले तार

India-Myanmar border: गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारत- म्यांमार की पूरी सीमा पर कटीली तारें लाएगी। इसके अलावा एक पेट्रोलिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने भारत-म्यांमार बार्डर पर चौकसी बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ने पूरी 1643 किलोमीटर लंबे भारत-म्यांमार बार्डर पर कटीली तारें लगाने का फैसला लिया है। इसके अलावा, सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए पेट्रोलिंग ट्रैक का भी निर्माणा किया जाएगा।