अमित शाह ने पीएम मोदी के साथ केमिस्ट्री का राज बताया

Last Updated:April 09, 2025, 22:16 IST
Amit Shah at Rising Bharat Summit 2025: गृहमंत्री अमित शाह ने राइजिंग भारत समिट 2025 में पीएम मोदी के साथ अपनी केमिस्ट्री का राज बताया. उन्होंने कहा कि उनकी और मोदीजी की आइडियोलॉजी एक है, जिससे कभी मतभेद नहीं …और पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह ने राइजिंग भारत समिट में हिस्सा लिया.
हाइलाइट्स
अमित शाह ने पीएम मोदी के साथ केमिस्ट्री का राज बताया.दोनों की आइडियोलॉजी एक होने से मतभेद नहीं होते.मोदीजी के लक्ष्यों को पूरा करने में शाह का सहयोग.
गृहमंत्री अमित शाह ने शायद पहली बार पीएम मोदी के साथ केमेस्ट्री का राज बताया. न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम राइजिंग भारत समिट (RISING BHARAT SUMMIT 2025 ) में गृहमंत्री ने कहा, हम दोनों की आइडियोलॉजी एक है. मोदीजी भी देश और संविधान के लिए सोचते हैं.. मैं भी यही सोचता हूं.. मोदीजी जो लक्ष्य तय करते हैं वो हम सबके सहयोग के साथ पूरा करते हैं. जिस तरह अमित शाह नरेंद्र मोदी से जुड़े हैं, ऐसे ही हजारों कार्यकर्ता हैं जो मोदीजी के साथ जुड़े हैं.
गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया, अगले साल मोदी जी की गवर्नेंस के 25 साल पूरे हो रहे हैं और आपने उनके साथ बहुत नजदीक रहकर, बहुत समय तक काम किया है. इस केमेस्ट्री के बारे में कुछ बताएं. किस तरह ये यह जोड़ी इतने साल से साथ मिलकर काम कर रही है. आप एक दूसरे को कैसे कॉम्प्लीमेंट करते हैं. इस पर अमित शाह ने कहा, कोई भी नेता और कार्यकर्ता साथ करते हैं तो इतने लंबे वक्त तक काम करते-करते एक दूसरे के काम की प्रकृति समझ में आ जाती है.
आइडियोलॉजी हमें बांधती हैगृहमंत्री ने कहा, इतने लंबे वक्त तक साथ काम करने से एक दूसरे के सोचने का ढंग भी समझ में आ जाता है. एक दूसरे का स्वभाव भी समझ में आ जाता है. आखिर में तो हमें अपनी आइडियोलॉजी के अनुरूप काम करना है. आइडियोलॉजी हमारी गाइडलाइन है. इसीलिए कभी मतभेद पैदा नहीं होते. वो भी आइडियोलॉजी के लिए, देश के लिए, संविधान के लिए सोचते हैं, मैं भी आइडियोलॉजी के लिए, देश के लिए, संविधान के लिए सोचता हूं. तो मतभेद होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
कैसे एक दूसरे को करते हैं कंट्रीब्यूटएक दूसरे को कंट्रीव्यूट करने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा, जरूर एक दूसरे को कंट्रीब्यूट कर रहे हैं, लेकिन अलग प्रकार से. मोदीजी जो लक्ष्य तय करते हैं, उसे पूरा करने के लिए साथियों को साथ में रखकर पूरा प्रयास करता हूं. ये मेरे कंट्रीब्यूशन का तरीका है. मोदीजी हमारे नेता हैं, हम सब कार्यकर्ता जो उनके साथ तैयार हुए हैं, उनकी छोटी-छोटी गलतियों को माफ करके सुधारते हैं, तो हमें भी कंप्लीट बनाने में वे कंट्रीब्यूट करते हैं. इस तरह एक दूसरे जुड़े हुए हैं.
हम चुनाव हारे लेकिन कांग्रेस की तरह साफ नहीं हुएगृहमंत्री ने कहा, अमित शाह की तरह हजारों कार्यकर्ता हैं जो पीएम मोदी के साथ जुड़े हुए हैं. उन्हें कार्यकर्ता बनाने से लेकर तरीके से सोचने तक की पूरी मेहनत नरेंद्र मोदी जी और हमारे नेताओं ने की है. इसी के कारण हम चुनाव कई हारे, लेकिन हमारी पार्टी कभी टूटी नहीं है. चुनाव हारे लेकिन हम साफ नहीं हुए. यूपी में कांग्रेस चुनाव हारी, साफ हो गई. बिहार में चुनाव हारी, साफ हो गई. इसी एक ही वजह है कि हमारे कार्यकर्ता आइडियोलॉजी के लिए काम करते हैं. देश के लिए काम करते हैं. देश के संविधान के लिए काम करते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 21:33 IST
homenation
Rising Bharat Summit: अमित शाह ने बताया पीएम मोदी के साथ केमेस्ट्री का राज