National
Amit Shah inaugurated Khelo Gandhinagar and Gandhinagar MP Jan Mahotsa | अमित शाह ने खेलो गांधीनगर एवं गांधीनगर सांसद जन- महोत्सव का किया शुभारंभ, बोले- पीएम मोदी ने खेलो इन्डिया जैसी की है कई पहल

अहमदाबादPublished: Dec 27, 2023 10:48:21 am
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में ‘खेलो गांधीनगर’ और ‘गांधीनगर सांसद जन-महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी देश की राजनीति का शुद्धिकरण और खेलों का सुदृढ़ीकरण कर रहे हैं।
‘खेलो गाँधीनगर’ और ‘गांधीनगर सांसद जन-महोत्सव’ में अमित शाह ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 1.75 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली/अहमदाबाद: गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में जनमहोत्सव की शुरुआत हुई। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस जनमहोत्सव के कई भाग हैं, जिनमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना के अनुसार खेलो गांधीनगर कार्यक्रम के माध्यम से 1,50,000 से ज्यादा बच्चे और युवा खेलेंगे।