amit shah lauched sahara indian refund portal today 18 july crores of invesrors get refund in 45 days check details | सहारा के करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुआ Refund Portal, 45 दिनों के भीतर मिल जाएगा पैसा,जानें पूरा प्रोसेस

नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2023 01:14:45 pm
Sahara India Money Refund Process: सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया। इसके माध्यम से निवेशकों को 45 दिन के भीतर पैसे वापस मिल जाएंगे। इसे पाने का प्रोसेस क्या है आइये जानते हैं…
सहारा के करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुआ Refund Portal
Sahara India Money Refund Process: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में करोड़ों निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे। यहां निवेश करने वाले लोगों की उम्मीद खत्म होने लगी थी। लेकिन इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद मिली है कि उनके मेहनत से निवेश किए हुए पैसे अब उनके पास आ जाएंगे। सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ अमित शाह ने अटल भवन में किया इस दौरान उन्होंने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।