National
Amit Shah said Modi government has connected Bodo community to mainstream | मोदी सरकार ने बोडो समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ा- अमित शाह

नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2024 08:55:18 pm
बीते 3 साल में बोडोलैंड में एक भी हिंसा की घटना नहीं हुई।
अमित शाह ने 13वां त्रैवार्षिक बाथो महासभा सम्मेलन को संबोधित किया।
बोडो वाद्य यंत्र बजाते और बाथो धर्म की पूजा अर्चना करते अमित शाह
अनुराग मिश्रा। तेजपुर (असम): नरेन्द्र मोदी जी ने बोडोलैंड की समस्याओं का समाधान किया,यह क्षेत्र हिंसा छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इस महासभा ने बाथो धर्म को बोडो समुदाय के बीच व्यावहारिक और वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ जीवन शैली में प्रतिबिंबित कर रखने का काम किया है। अब बाथो पूजा के दिन सरकारी अवकाश होता है।