Amit Shah said NCDC is playing an important role in fulfilling vision | राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की 89वीं बैठक, शाह बोले- पीएम मोदी के विजन को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा NCDC

नई दिल्लीPublished: Oct 09, 2023 09:15:37 pm
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि NCDC वर्ष 2023-2024 के लिए तय किए गए 50,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होगा।
NCDC की 89 वीं मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विज़न को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की महापरिषद की 89वीं बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि NCDC प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विज़न को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के 60 करोड़ ऐसे लोगों, जिनके पास पूंजी नहीं है, उनके पास आर्थिक समृद्धि का एकमात्र रास्ता सहकारिता है।