Rajasthan
Amit Shah vehicle comes in contact with electric wire in nagpur | Rajasthan Election 2023 : गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, रथ से टच हुए बिजली के तार, बड़ा हादसा टला

जयपुरPublished: Nov 07, 2023 08:14:37 pm
Rajasthan Election 2023 : डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर शहर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए और चिनगारियां उछली, इसके बाद तार टूट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
Rajasthan election 2023 : डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर शहर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए और चिनगारियां उछली, इसके बाद तार टूट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।